बागपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयंत की भाजपा को धमकी, 1500 करोड़ लगाकर बने ऑफिस की एक-एक ईंट उखाड़ देंगे

Google Oneindia News

Bagpat news, बागपत। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख नजदीक आते-आते नेताओं के बोल भी तल्ख होते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत से सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी ने एक सभा में बीजेपी को धमकी दी है की किसानें का पैसा लौटा दे, नहीं तो उनके लोग बीजेपी कार्यालय की एक-एक ईंट उखाड़ देंगे। जयंत चौधरी ने कहा, '' बीजेपी ने दिल्ली में 1500 करोड़ का एक आलीशान केंद्रीय कार्यालय बनाया है। पिछली बार हम कोई तोड़फोड़ करने नहीं आए थे, अबकी बार चूक करोगे तो अजीत सिंह जी ऐलान करेंगे, हम लोग चलेंगे और कार्यालय की एक-एक ईंट उखाड़ देंगे।''

शराब के बयान पर पीएम मोदी को घेरा

शराब के बयान पर पीएम मोदी को घेरा

जयंत चौधरी ने मेरठ की रैली में पीएम मोदी द्वारा गठबंधन को शराब बताने के बयान पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने हमें नहीं किसानों और मजदूरों को शराबी बोला है और अगर देश का किसान शराबी है तो में भी नशे में हूं। जयंत चौधरी यहीं नहीं रुके और इसके बाद युवाओ को प्यार का पाठ पढ़ाने लगे उन्होंने कहा कि युवा जानते हैं कि शरीर में प्यार का नशा कैसा होता है और ये ऐसा नशा है जो मां-बाप को भुला देता है। इतना ही उन्होंने युवाओं के मोबाइल रखने पर भी बोलते हुए कहा कि ये लोग मोबाइल पर इसलिए व्यस्त होते है। दरअसल, जयंत चौधरी का ये बयान बागपत के अमीननगर सराय कस्बे में एक चुनावी सभा के दौरान दिया गया जहां जयंत चौधरी अपने पक्ष में वोट मांगने आये थे।

बीजेपी को बताया जूतियों की पार्टी

बीजेपी को बताया जूतियों की पार्टी

बता दें, इससे पहले जयंत ने बीजेपी को जूतियों की पार्टी बताया था। उन्होंने कहा कि वह गाली तो नहीं देना चाहते, लेकिन बीजेपी पार्टी जूतियों की पार्टी है। यही नहीं जयंत चौधरी से जब पूछा गया कि इस बार कांग्रेस पार्टी उनके साथ गठबंधन में नहीं है और कांग्रेस पार्टी ने कैराना लोकसभा सीट पर अपना जाट उम्मीदवार उतारा है तो वह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जाट वोटर कहां जाएगा किस को वोट देगा इसका उन्होंने कभी ठेका नहीं लिया।

जाटों पर बयान पड़ सकता है भारी

जाटों पर बयान पड़ सकता है भारी

जनपद शामली जाट बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है और कैराना लोकसभा सीट पर जाटों की अहम भूमिका मानी जाती है। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी जाटों के सहारे अपनी कसी राजनीति करती है। लोकसभा के चुनाव में उनका यह बयान उनको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। जयंत के इस बयान से गठबंधन को जाटों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढें: मुलायम सिंह मैनपुरी से आज करेंगे नामांकन, आवास पर बधाई देने पहुंचे शिवपाल ये भी पढें: मुलायम सिंह मैनपुरी से आज करेंगे नामांकन, आवास पर बधाई देने पहुंचे शिवपाल

Comments
English summary
jayant chaudhary controversial statement on BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X