घर के बाहर शराब पीने से मना करना पड़ा महंगा, दलित परिवार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
Baghpat News, बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दबंगों की गुंडई का मामला सामने आया है। यहां आधा दर्जन दबंगों ने एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों ने परिवार के लोगों को लाठी डंडों जमकर पीटा। परिवार के 4 लोगों को घायल कर दिया, जिनमें से दो पीड़ितों के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।

दरअसल, घटना रमाला थाना क्षेत्र के जिवानी गांव में सामने आई है। यहां अरविंद नाम के दलित युवक के घर के बाहर गांव कुछ दबंग शराब पी रहे थे। अरविंद और उसके परिवार ने अपने घर के बाहर शराब पीने से रोका तो दबंगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद दबंगों ने अरविंद के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में तीन पुरुष और 1 महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो लोगों के हाथों में फ्रैक्चर हो गया। जबकि शरीर पर भी डंडो से पिटाई के निशान व्याप्त है।

बता दें कि घटना के बाद पीड़ितों ने रमाला थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि सीओ ने इस मामले में जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें:-शांति के कबूतर नहीं, अब विमान उड़ते है आतंकियों को मारकर आते है: दिनेश शर्मा