बागपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भड़काऊ बयान देने पर साध्वी प्राची के खिलाफ केस दर्ज, मुस्लिमों को लेकर कही थी ये बात

Google Oneindia News

बागपत। कांवड़ यात्रा के दौरान भड़काऊ बयान देने के मामले में साध्वी प्राची के खिलाफ दोघट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसपी शैलेश कुमार पांडेय की मानें तो उनके खिलाफ भावनाए भड़काने, दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने और सामूहिक रूप से शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच एएसपी अनिल कुमार सिंह को सौंपी गई है।

प्राची ने दिया था विवादित बयान

प्राची ने दिया था विवादित बयान

साध्वी प्राची गत 24 जुलाई को बागपत के दाहा गांव में एक कांवड़ शिविर में पहुंचीं थी। उन्होंने मंच से मुस्लिमों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में रहना है तो इंसानियत से रहें। आंखें दिखाई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। साध्वी ने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वो कांवड़ के दौरान अपने एक हाथ में माला तो दूसरे हाथ में भाला लेकर चलें। अगर कोई आपको आंखे दिखाए तो उठा लो भाला।

'मुस्लिमों द्वारा बनाई कांवड़ न खरीदें'

'मुस्लिमों द्वारा बनाई कांवड़ न खरीदें'

साध्वी प्राची ने कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर भी निशाना साधा। नाहिद हसन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांवड़िए, मुस्लिमों द्वारा बनाई जाने वाली कांवड़ न खरीदें और रक्षाबंधन पर मुस्लिमों द्वारा बनाई गई राखी न खरीदें। उन्होंने हरिद्वार से कावड़ बनाने वाले मुस्लिमों को बाहर निकालने की अपील करते हुए कहा कि जो मुसलमान कांवड़ बनाते हैं उन्हें हरिद्वार से बाहर निकाला जाए।

भड़काऊ बयान के वीडियो की जांच के बाद दर्ज किया गया मुकदमा

भड़काऊ बयान के वीडियो की जांच के बाद दर्ज किया गया मुकदमा

साध्वी के बयान के खिलाफ कई सियासी संगठनों नें मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि साध्वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भड़काऊ भाषण की वीडियो फुटेज को लखनऊ भेजा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Recommended Video

बागपत : साध्वी प्राची का विवादित बयान, मुसलमानों को हरिद्वार से बाहर निकालो

ये भी पढ़ें:- कार को साइड न देने पर कोर्ट रूम में उतवाई थी पुलिसकर्मी की वर्दी, जज का ट्रांसफरये भी पढ़ें:- कार को साइड न देने पर कोर्ट रूम में उतवाई थी पुलिसकर्मी की वर्दी, जज का ट्रांसफर

Comments
English summary
case registered against sadhvi prachi after given inflammatory statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X