बागपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बग्गी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंची दुल्हन, पूरा परिवार जमकर नाचा

Google Oneindia News

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, इस शादी में दूल्हे की जगह दुल्हन बग्गी पर चढ़ी। घुड़चढ़ी कर खुद बारात लेकर विवाह स्थल तक अपने दूल्हे के पास पहुंची। बारात में दुल्हन खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई। उसके साथ परिवार के सभी सदस्यों ने डांस किया। जमकर नोट आतिशबाजी हुई और नोट उड़ाए गए। बग्गी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर पहुंची दुल्हन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।

शादी तय होने के समय ही दुल्हन ने रख दी थी ये शर्त

शादी तय होने के समय ही दुल्हन ने रख दी थी ये शर्त

बागपत के कोतवाली बड़ौत इलाके के रामबाग कॉलोनी की रहने वाली रिया सिंधू पेशे से इंजीनियर हैं और दिल्ली आईटी विभाग में तैनात है। रिया की शादी बुलन्दशहर के रहने वाले मनीष के साथ हुई, जो खुद भी दिल्ली आईटी विभाग में ही कार्यरत है। शादी तय होने के समय दुल्हन की ये शर्त थी कि वो खुद बारात लेकर घोड़ी पर सवार होकर उसके दरवाजे पर पहुंचेगी। अपनी ख्वाहिश को पूरा करते हुए रिया दुल्हन बनकर फूलों से सजी बग्गी पर सवार हुई और बारातियों के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए विवाह स्थल पहुंची।

Recommended Video

बग्गी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंची दुल्हन, पूरा परिवार जमकर नाचा
तीन भाई बहनों में अकेली हैं रिया

तीन भाई बहनों में अकेली हैं रिया

बता दें, रिया तीन भाई बहनों में अकेली हैं। उनका कहना है कि मां-बाप ने तीनों बच्चों को एक ही तरह से देखा और लड़की को लड़के के बराबर दर्जा दिया। यही कारण रहा कि जब बेटी की शादी की जिम्मेदारी आई तो उसकी भी बेटे की तरह घुड़चढ़ी की और घुड़चढ़ी करते हुए बारात मंडप तक आई। इस दौरान दुल्हन के परिवार वाले तो डीजे पर थिरकते नजर आए ही साथ ही दुल्हन भी खुद को रोक न सकी और बग्गी से उतरकर बारात के साथ डांस करने लगी।

बेटा-बेटी में अंतर नहीं करने की अपील

बेटा-बेटी में अंतर नहीं करने की अपील

बहन की बारात लेकर जाने वाले भाई के पैर भी नहीं रुके और उसने भी शादी में ठुमके लगाए। भाई ने कहा कि उनका सपना था कि उनकी बहन की भी ऐस ही शादी हो और उन्होंने भी इस शादी का एन्जॉय किया। रिया ने कहा कि मां-बाप को कभी बेटा-बेटी ने अंतर नहीं समझना चाहिए और सबको बराबर का दर्जा देना चाहिए। जिसके लिए दुल्हन बनी रिया ने सभी मां-बाप से अपील की।

VIDEO: गुजरात के 35 साल के शख्स ने नासिक की महिला से की शादी, वो निकली लुटेरी दुल्हनVIDEO: गुजरात के 35 साल के शख्स ने नासिक की महिला से की शादी, वो निकली लुटेरी दुल्हन

Comments
English summary
bride on horse cart to get marry with groom in baghpat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X