आजमगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'प्रेमी दरोगा के साथ मिलकर सिपाही बीवी रच रही हत्या की साजिश', 900 कॉल रिकॉर्डिंग लेकर थाने पहुंचा कांस्टेबल

Google Oneindia News

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, यहां एक कांस्टेबल पति ने अपनी पति (महिला सिपाही) पर गंभीर आरोप लगाए है। कांस्टेबल पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने साजिश के तहत उससे शादी की थी और अब उसकी हत्या का प्लान बना रही है। इस काम में उसका साथ यूपी पुलिस का एक दरोगा और उसकी बहन दे रही थी। जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने अपनी पत्नी के मोबाइल में काल रिकॉर्डिंग ऐप डालकर सुना तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। 900 ऑडियो रिकॉर्डिंग में उसकी करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने और उसके मर्डर का प्लान था।

शादी से काफी खुश था संत कुमार

शादी से काफी खुश था संत कुमार

संत कुमार बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के बर्रे बोझ गांव का रहने वाला है। संत कुमार की शादी इसी वर्ष हुई है। संत कुमार की पत्नी विकासलता सिंह आजमगढ़ जिले में डायल 112 में आरक्षी के पद पर तैनात है। इस शादी से पति सन कुमार काफी खुश था। सन कुमार के पास करोड़ों की बेशकीमती जमीन थी जिसमें वह वह खेती किसानी कर खुशहाल रहता था। हाल ही में उसकी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नौकरी भी लग गई है जो अभी अंडर ट्रेनिंग प्रोसेसिंग में है। शादी के डेढ़ महीने बाद तक आजमगढ़ जिले में पोस्टिंग के दौरान रह रही उसकी पत्नी के पास आना-जाना भी होता था।

फोन में किया था कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड

फोन में किया था कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संत कुमार ने आजमगढ़ में एक मकान किराए पर ले लिया और दोनों साथ रहने लगे। इसी बीच मोबाइल फोन से अक्सर बात करने के लिए पत्नी एकांत के लिए अलग हो जाया करती थी। पति संत कुमार को इस बात पर कुछ शक हुआ तो बिना पत्नी की जानकारी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड कर दिया जिसका संज्ञान उसकी पत्नी को नहीं था। उसके बाद वह अपने घर बलिया चला गया। जब 10 दिन बाद वह वापस बलिया से आजमगढ़ किराए के मकान पर रह रही पत्नी के पास आया तो उसके नखरे और व्यवहार में उलट परिवर्तन भी देखने को मिले।

महिला आरक्षी ने रिवॉल्वर की डिमांड भी की थी

महिला आरक्षी ने रिवॉल्वर की डिमांड भी की थी

मौका पाकर पति ने अपने पत्नी के सारे वॉयस कॉलिंग रिकॉर्डिंग को शेयर इट ऐप से अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया और जब रिकॉर्डिंग ऑन कर सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, ऑडियो क्लिपिंग में प्रेमी दरोगा राम सूरत यादव की बातें थीं जो मिर्जापुर में तैनात है। उनके बीच रोमांटिक बातों से लेकर होने वाले बच्चे और उसको संत कुमार की जमीन को अपना बनाने के लिए वारिस बनाने की बातें की जा रही थीं। यही नहीं संत कुमार की हत्या करने के लिए महिला आरक्षी ने रिवॉल्वर की भी डिमांड की थी।

बहन की ऑडियो क्लिपिंग आई सामने

बहन की ऑडियो क्लिपिंग आई सामने

इसे पूरे प्रकरण में नया मोड़ उस समय आ गया जब महिला आरक्षी की सगी बहन का भी ऑडियो क्लिपिंग सामने आया। जिसमें कहा गया था कि पहले संत कुमार को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाएगा और उसके बाद अपने चाचा के आदमी भेज कर उसकी हत्या करा कर डेड बॉडी फेंक दी जाएगी। पत्नी का अपने प्रेमी से यह भी ऑडियो क्लिप भी जारी हुआ जिसमें खुद वह कह रही थी कि अब इसकी हत्या कर देते हैं, जो भी होगा, देखा जाएगा।

मॉल बनाने के लिए पति से मांग रही थी पैसा

मॉल बनाने के लिए पति से मांग रही थी पैसा

महिला आरक्षी के व्यवहार में आए परिवर्तन में एक बात और सामने आई थी कि लखनऊ में एक खरीदी हुई जमीन पर मॉल बनाने के लिए पति पर पैसे का दबाव डाल रही थी। उसका कहना था कि घर की जमीन कुछ बेचकर लखनऊ में एक मॉल बना लिया जाए जिसके लिए पति जमीन बेचने के लिए साफ इंकार कर चुका था। तभी से महिला आरक्षी अपने पति से बेरूखी का व्यवहार भी जताने लगी थी। इन सारी घटनाओं और प्राप्त ऑडियो क्लिपिंग के आधार पर पति ने सीधे आजमगढ़ के एसपी से संपर्क किया और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई।

आजमगढ़ एसपी ने दिए दोनों की गिरफ्तारी के निर्देश

आजमगढ़ एसपी ने दिए दोनों की गिरफ्तारी के निर्देश

एसपी आजमगढ़ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पहले तो सीओ से सारे ऑडियो क्लिपिंग की जांच कराई। जांच के दौरान में तथ्य सही पाए जाने पर महिला आरक्षी, प्रेमी दारोगा के ऊपर हत्या की साजिश और झांसा देकर शादी करने का मुकदमा दर्ज करा दिया। महिला आरक्षी को सस्पेंड भी कर दिया। वहीं दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए मिर्जापुर एसपी को भी पत्र लिखकर भेज दिया गया है। उक्त दोनों की गिरफ्तारी का भी उन्होंने निर्देश दे दिया है।

ये भी पढ़ें:- कानपुर शूटआउट की जांच कर रही SIT के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम हुई होम क्वारंटाइनये भी पढ़ें:- कानपुर शूटआउट की जांच कर रही SIT के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम हुई होम क्वारंटाइन

Comments
English summary
women police constable conspired to murder her husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X