आजमगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आजमगढ़: मोदी लहर में सांसद बनने के बाद पहली बार आईं नीलम को नाराज जनता ने घेरा, वीडियो

Google Oneindia News

Uttar pradesh news, आजमगढ़। भाजपा सांसद नीलम सोनकर अपने लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में खुद की ही फजीहत करा बैठीं। चुनाव जीत के बाद पहली बार ग्रामीणों के बीच पहुंचीं तो उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ा। लालगंज तहसील के मोलनापुर गांव में निरीक्षण के वक्त भीड़ ने उनसे यह तक कह डाला कि 'तेरी खैर नहीं..'

गांव वालों ने घेरकर सुनाईं खरी-खटी

गांव वालों ने घेरकर सुनाईं खरी-खटी

वाकया लालगंज तहसील के मोलनापुर गांव का है, सांसद नीलम जनसमस्याएं सुनने गांववालों के बीच गई थीं। वहां गांववाले अपने इलाके की बदहाली से इस कदर खफा थे कि उन्हें नीलम नागवार गुजरीं। फिर क्या था, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनके आगे आगे चल कर नारेबाजी शुरू कर दी। ऐसे में नीलम ने लोगों को समझाने का प्रयास तो किया, लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी इतनी थी कि उन्होंने वहां से निकलने में ही भलाई समझी। हालांकि, पुलिस की गाडियां नीलम के साथ चल रही थीं, मगर नारे फिर भी लगे।

चुनाव नजदीक तो ही क्यों आ धमकीं

चुनाव नजदीक तो ही क्यों आ धमकीं

ग्रामीणों की शिकायत थी कि चुनाव जीतने के बाद से इस महिला सांसद ने इलाके में पांव भी नहीं धरा। मोदी लहर में जीत गईं और क्योंकि इस साल फिर चुनाव हैं तो ​सुध आ गई। गांव के नौजवानों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दोबारा तब आ रही हैं, जब अगले लोक सभा चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं। इतने दिनों से उन्हें अपने इस संसदीय क्षेत्र की चिंता नहीं थी।

'मोदी तुझसे बैर नहीं, नीलम तेरी खैर नहीं'

'मोदी तुझसे बैर नहीं, नीलम तेरी खैर नहीं'

तरह-तरह की बातों के बीच कई लोगों ने एकजुट होकर नारेबाजी भी की। कुछ ने नीलम सोनकर मुर्दाबाद तक कह दिया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के समर्थकों ने नीलम सोनकर के सामने ही 'मोदी तुझसे बैर नही, नीलम तेरी खैर नही' के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहां मौजूद बुजुर्ग और महिलाएं यहां तक कि युवतियां भी नीलम सोनकर हाय हाय कहने लगीं।

33 महीने से मानदेय नहीं मिला तो भुखमरी के कगार पर पहुंचे मदरसा शिक्षक, ​दी लखनऊ से दिल्ली तक धरने की चेतावनी33 महीने से मानदेय नहीं मिला तो भुखमरी के कगार पर पहुंचे मदरसा शिक्षक, ​दी लखनऊ से दिल्ली तक धरने की चेतावनी

राजस्थान में लगे थे ऐसे नारे

राजस्थान में लगे थे ऐसे नारे

बता दें कि इसके पहले ऐसा ही नारा राजस्थान में वसुंधरा राजे के लिए लगा था। जिसमें लोगों की नाराजगी से भाजपा को हार मिली। लोग कहते थे, 'मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं'। कुछ इसी तरह इस सांसद को भी आजमगढ़ में सुनना पड़ा है।

एम्स किसे मिले इस पर गर्माई सियासत, वडोदरा के 8 विधायकों ने ठोका दावाएम्स किसे मिले इस पर गर्माई सियासत, वडोदरा के 8 विधायकों ने ठोका दावा

Comments
English summary
VIDEO: Villagers protest against BJP MP neelam sonkar in Azamgarh, says- Teri khair nahi'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X