औरैया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: सैकड़ों आयुष्मान कार्ड के बाद अब कूड़े में फेंके हुए मिले दिव्यांग पेंशन कार्ड के कई बंडल

Google Oneindia News

Recommended Video

यूपी: सैकड़ों आयुष्मान कार्ड के बाद अब कूड़े में फेंके हुए मिले दिव्यांग पेंशन कार्ड के कई बंडल

औरैया। सरकार भले ही लाख कोशिश कर ले लेकिन सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही लापरवाही का मामला यूपी के औरैया के जिला विकास भवन से सामने आया है। जहां अधिकारियों ने नए दिव्यांग पेंशन कार्डों को खाने की कैंटीन और कूड़ेदान में फेंकवा दिए। अगर ऐसे ही कार्ड को फेंक दिया जाएगा तो फिर लाभार्थी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।

carelessness as pension cards found in waste

मामला जिला विकास भवन स्थित जिला दिव्यांग कल्याण विभाग का है। जहां दिव्यांगजनों के लिए रोटी का सहारा कहे जाने वाली पेंशन बनाई जाती है। लेकिन, अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है। दिव्यांगों की पेंशन बनाने के लिए आए कार्डों को बाबुओं ने कूड़ा समझा। जिला दिव्यांगजन विभाग के कामचोर बाबुओं ने नए दिव्यांग पेंशन कार्डों को जिला विकास भवन पर स्थित खाना कैंटीन और कूड़ेदान में फेंकवा दिए।

carelessness as pension cards found in waste

वहीं जब मीडिया के कैमरे में ये मामला कैद हुआ तो अधिकारियों ने तुरंत नए पेंशन कार्डों को कैंटीन से उठाकर ऑफिस में रखवा लिए। वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी अभषेक मीना से बात की तो उन्होंने वही रटा-रटाया जबाब दे दिया। मामले की जांच कराते हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी। अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर क्या इन लापरवाह बाबुओं पर कोई करवाई होती है या फिर हर बार की तरह प्रसासन द्वारा जांच तक ही इतिश्री कर ली जाएगी।

आपको बता दें कि जौनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां के परिसर के कूड़ेदान में हजारों आयुष्मान कार्ड फेंके हुए मिले थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। खबर को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को लापरवाही के लिए प्रभारी चिकिताधिकारी डॉ. जैसलाल को भी निलंबित कर दिया था। इससे पहले सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण दूसरी जगह कर दिया था।

<strong>ये भी पढ़ें-अस्पताल के कूड़ेदान में पड़े मिले आयुष्मान भारत योजना के हजारों कार्ड</strong>ये भी पढ़ें-अस्पताल के कूड़ेदान में पड़े मिले आयुष्मान भारत योजना के हजारों कार्ड

Comments
English summary
carelessness as pension cards found in waste
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X