अमृतसर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है न, तो आदमी उठता नहीं..', सनी देओल ने की रैली, वीडियो

Google Oneindia News

Lok Sabha elections 2019: Sunny Deol News, अमृतसर। बीजेपी-अकाली दल गठजोड़ की ओर से चुनाव लड़ रहे सिनेस्टार सनी देओल गुरदासपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने यहां हजारों लोगों की मौजूदगी में अपने भाषण की शुरूआत अपने फेमस डॉयलॉग्स से की। विधान सभा हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां में चुनाव प्रचार के दौरान वह गाँव बल्लपुरियाँ में आए, जहां 'जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है न, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है!' डायलॉग बोला। इसके बाद सनी ने कहा कि सचाई को कोई ताकत नहीं हरा सकती।'

गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, फिर भी आगे बढ़ते गए सन्नी देओल

गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, फिर भी आगे बढ़ते गए सन्नी देओल

जिस वक्त सनी देओल अपनी सीट का प्रचार करने आमजन के बीच निकले तो उनके काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया। वह उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी गाड़ी आगे और पीछे दोनों तरफ से टकरा गईं। गाड़ियाँ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, मगर सनी देओल के हौंसले बुलंद दिखाई दिए। गाँव बल्लपुरियाँ में उनका नौजवानों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। हर बार की तरह सनी देओल ने फिल्मी अंदाज में डायलॉग सुनाते नज़र आए, किंतु किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कोई बात नहीं की।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

'समस्याओं को मोदी जी से हल कराउंगा, छोड़कर नहीं जाऊंगा'

'समस्याओं को मोदी जी से हल कराउंगा, छोड़कर नहीं जाऊंगा'

विधान सभा हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां के अलग-अलग गांवों में सनी देओल ने रोड शो किए। उन्होंने मंच के ऊपर से लोगों को कसम खाकर विश्वाश दिलाने की कोशिश की कि वह उनके साथ जुड़ने आये हैं। वह उनके पास ही रहेंगे और उनके पास रहकर उनकी मुश्किलों का हल खोजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे समस्याओं को मोदी जी से हल करवाएंगे। उन्होंने लोगों से ये भी अपील की कि मुझे वोट देकर कामयाब करें। मैं राजनीति करने नहीं आया, काम करने आया हूं।'
मालूम हो कि भाजपा में शामिल होने के बाद से ही सनी अपने चुनावी प्रचार को लेकर अलग-अलग जगहों पर रोड शो कर रहे हैं। अब चुनावी रैलियों के जरिये वह लोगों से रूबरू होते दिखाई दे रहे हैं।

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शाह की मौजूदगी में ज्वॉइन की भाजपा

अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शाह की मौजूदगी में ज्वॉइन की भाजपा

सनी देओल ने 23 अप्रैल को अधिकारिक तौर पर बीजेपी ज्वाइन की, वे गुरदासपुर से बीजेपी के प्रत्याशी बने। तब सनी ने कहा था कि मैंने पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोचा नहीं था। गुरदासपुर में चुनाव लड़ने का फैसला अचानक हुआ और अब मेरा उद्देश्य हल्का फतेहगढ़ चूड़ियां की समस्याओं को सुलझाना है। गुरदासपुर के वर्तमान सांसद सुनील जाखड़ द्वारा बार-बार स्थानीय मुद्दों पर बहस करने की चुनौती देने पर सन्नी ने कहा कि वो पहले मुद्दों को समझें। बहस करना जरूरी नहीं, मुद्दों को हल करना ज्यादा जरूरी है। सनी ने पंजाबी में कहा, मैं तुहाडे नाल खड़ा हां। सरकार बनाओ, सेंटर तों तवाडा हर काम कराऊंगा। फैमिली के सपोर्ट पर सन्नी देओल ने कहा था, पापा (धर्मेंद्र) जल्द ही यहां प्रचार करने के लिए आएंगे। जिसके बाद धर्मेंद्र भी सनी के लिए वोट मांगने गुरदासपुर आए।'

पढ़ें: तहसीलदार ने मतदान कर्मियों को बताया गैरहाजिर, फिर जड़ दिया थप्पड़, वायरल हुआ वीडियोपढ़ें: तहसीलदार ने मतदान कर्मियों को बताया गैरहाजिर, फिर जड़ दिया थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

Comments
English summary
VIDEO: Sunny Deol election campaign at gurdaspur lok sabha constituency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X