अमृतसर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार की बरसी पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तान से भेजे गए थे ग्रेनेड

Google Oneindia News

अमृतसर। एक ओर पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी को लेकर पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इस दौरान खालिस्तान समर्थक आंतकी संगठनों के जरिए पंजाब में अशांति फैलाने की फिराक में है, लेकिन पंजाब पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी वारदात को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया है।

two hand grenade recovered in amritsar before operation blue star

खुफिया एजेंसियों से मिले थे इनपुट

दरअसल, पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर पंजाब में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है। खलिस्तान समर्थक आतंकी इस दौरान गड़बड़ी करने की फिराक में रहते हैं, ताकि पंजाब में एक बार फिर कट्टरवाद का बढ़ावा दिया जा सके। खासकर अमृतसर तो इस मामले में संवेदनशील रहता है। पुलिस को भी खुफिया इनपुट मिले थे कि पाकिस्तान में शरण लेने वाले खालिस्तानी आतंकी आईएसआई के इशारे पर पंजाब में फिर आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

पाकिस्तान से भेजे गए दो हैंड ग्रेनेड बरामद

सूचना के आधार पर अमृतसर पुलिस ने शहर की नाकेबंदी के दौरान हर्षाछीना-कुकडांवाला में दो बाइक सवार नकाबपोश युवक जो अपना बैग छोड़कर भाग गए हैं, उनसे हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। दोनों ग्रेनेड पाकिस्तान से भेजे गए थे। दो युवक बाइक पर अजनाला से आ रहे थे। दोनों मुंह ढके हुए थे। नाके पर खड़ी पुलिस ने जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पुलिस ने बाइक के पीछे बैठे एक युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह बैग फेंक अपने साथी के साथ भाग गया। पुलिस को अंदेशा है कि पाकिस्तान में शरण लेने वाले खालिस्तानी संगठनों के इशारे पर काम कर रहा खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पीएचडी हैंड ग्रेनेड से अमृतसर में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

दंगा करने की बड़ी साजिश नाकाम

अमृतसर देहात पुलिस के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को भंग करने और दो संप्रदायों के बीच दंगा करने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अंदेशा है कि बाइक सवार दोनों आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाके की योजना बनाई थी। दोनों आतंकियों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। बैग से मिले फोन नंबरों व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

आतंकियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा

वहीं, बॉर्डर जोन के आईजी सुरिंदरपाल परमार और एसएसपी देहात विक्रमजीत ने दावा किया कि पुलिस आतंकियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। जिस बैग से ग्रेनेड मिले हैं, उस पर फिरोजपुर के एक अशोका टेलीकॉम वाले का नंबर लिखा है, जो बंद आ रहा है। जिला पुलिस की एक टीम उससे भी पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि एक ग्रेनेड पर बी/03 और दूसरी तरफ इंग्लिश में जेड लिखा था। दूसरे ग्रेनेड पर 02/01, 2001 और दूसरी तरफ इंग्लिश में जेड लिखा था। दोनों ग्रनेड पर लिवर और पिन लगा है।

चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जिन दो आतंकवादियों को अरेस्ट किया था उन्होंने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। इसके बाद ही पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया था। गिरफ्तार जगदेव सिंह व रविंदर पाल सिंह मलेशिया निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ खानपुरिया के निर्देश पर स्लीपर सेल को धन व हथियार उपलब्ध करवा रहा था। इस बीच, ऑपरेशन ब्लू स्टार की 35वीं बरसी को लेकर अमृतसर में पुलिस विभाग की एक मीटिंग हुई। जिसमें प्रदेश भर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इसमें उन्होंने अब तक किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने मानी सनी देओल की ये मांग, अब इस नाम से जाने जायेंगेये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने मानी सनी देओल की ये मांग, अब इस नाम से जाने जायेंगे

Comments
English summary
two hand grenade recovered in amritsar before operation blue star
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X