अमृतसर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

5वीं पास युवती को रोजाना चाहिए 500 से 1000 रुपए का नशा, एमपी मिलने पहुंचे तो जंजीर से बंधी मिली

Google Oneindia News

अमृतसर। पंजाब में युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही हैं। इसका ताजा उदाहरण अमृतसर में सामने आया है। यहां की एक युवती इस कदर नशे की लत की शिकार हो चुकी है कि उसे नशा करने के लिए रोजाना 500 से एक हजार रुपए चाहिए। रुपए ना मिलने पर वह घर का कोई भी सामान बेच डालती है। युवती की नशे की लत के कारण ही उसे घर में जंजीरों से बांधकर रखना पड़ रहा है।

सांसद गुरजीत सिंह ने दिया इलाज का भरोसा

सांसद गुरजीत सिंह ने दिया इलाज का भरोसा

युवती के ड्रग एडिक्ट होने का मामला सामने आने के बाद अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला उनके घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सांसद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए युवती के परिवार को भरोसा दिलाया कि वे खुद इस संबंध में चिकित्सकों से बात करेंगे ताकि युवती को घर पर ही इलाज ​मुहैया करवाया जा सके।

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली बेटी को लगी 'जानलेवा' लत छुड़ाने के लिए मां ने उसे जंजीर से बांध पैर में लगाया तालाब्यूटी पार्लर में काम करने वाली बेटी को लगी 'जानलेवा' लत छुड़ाने के लिए मां ने उसे जंजीर से बांध पैर में लगाया ताला

जंजीर से बांधना ही उचित समझा

जंजीर से बांधना ही उचित समझा

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार 24 साल की यह युवती को पंजाब के अमृतसर के रणजीत एवेन्यू सी-ब्लॉक की रहने वाली है। इन दिनों से अपने घर जंजीरों से बांधकर रखा जा रहा है। जब परिवार युवती के नशे की पूर्ति न कर पाया तो उन्होंने इसे जंजीरों में बांधना ही सही समझा। फिलहाल परिवार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि युवती का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज करवा दिया जाए।

पकड़ा गया जोधपुर का 'जेम्स बॉण्ड', 007 गैंग बनाकर हथियारों संग डांस करके फैला रहा था दहशत, Videoपकड़ा गया जोधपुर का 'जेम्स बॉण्ड', 007 गैंग बनाकर हथियारों संग डांस करके फैला रहा था दहशत, Video

ब्यूटी पार्लर में करती थी काम

युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी पांचवीं तक पढ़ी है। ब्यूटी पाॅर्लर का काम सीखकर 8-9 साल पहले चंडीगढ़ चली गई। वहां उसने किसी पार्लर में जॉब शुरू कर ली। काफी पैसे भी कमाए। लेकिन उसी दौरान बेटी को नशे की लत लग गई। पहले गहने गए और फिर एक्टिवा भी बिक गई। हालत बुरी देख उसे दो साल पहले अमृतसर ले आए थे, लेकिन यहां भी उसकी नशे की लत नहीं हटी। युवती को तीन बार इलाज के लिए एडमिट भी करवा चुके हैं। दवा भी दी गई, लेकिन कोई फर्क नहीं है। घर आते ही फिर नशा मांगने लगती है।

Comments
English summary
5th pass girl of amritsar punjab wants drug of 1000 rupees daily
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X