अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'आवारा पशु चबा गए चने-मटर, अब गेहूं की फसल को भी नहीं छोड़ेंगे', किसानों ने बयां किया दर्द

Google Oneindia News

uttar pradesh news, अमेठी। किसानों की शिकायतों पर ध्यान देते हुए सूबे में आवारा पशुओं पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार ने सख्ती के आदेश दिए हैं। यह आदेश डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट्स को दिए गए हैं। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट्स (DM) ने इस संबंध में कड़ी धाराएं अपने जिलों में लागू भी की हैं। मगर, हाल फिर भी ऐसे हैं कि ​कड़ाके की ठंड में किसानों की फसलें जानवरों द्वारा रौंदी और खाई जा रही हैं।

'अरहर ले गए, मटर ले गए, चना ले गए अब..'

'अरहर ले गए, मटर ले गए, चना ले गए अब..'

अमेठी में भी डीएम शकुंतला गौतम ने 10 जनवरी तक बेसहारा जानवरों को सड़कों पर छोड़ने वाले पशु पालकों को टाइम दिया। मगर, खुद पशुपालक-किसानों की हाल-ए-जुबां भी कुछ ऐसी ही है। किसानों ने तार और बांस से खेतों के चारों ओर घेर बनाए, मगर फिर भी जानवर बैठकर खेतों में घुस जा रहे हैं। एक किसान सुखराज यादव कहते हैं कि काफी फर्क पड़ा है, लेकिन काफी नुकसान हो गया है। एक-एक खेत में दस-दस, बीस-बीस पशु जाते हैं इधर से हांको तो उधर निकल जाते हैं। ये जानवर अरहर ले गए, मटर ले गए, चना ले गए अब हमारे पास बचा ही क्या है। अब गेहूं पर टूट पड़े हैं इतनी जोर से के गेहूं भी निकल जाएगा।

'ट्रक से पकड़-पकड़ कर ले जा रहे हैं'

'ट्रक से पकड़-पकड़ कर ले जा रहे हैं'

इसी क्रम में ग्रामीण रामकुमार वर्मा कहते हैं कि सरकार ने पशुओं को पकड़वाना शुरू किया। इससे फर्क तो पड़ रहा है लेकिन अभी कुछ न कुछ हैं। कर्मचारी ट्रक से आकर पकड़-पकड़ कर ले जा रहे हैं। अशोक मिश्रा का कहना है की काफी फर्क पड़ा है, यहां भी और गांवों में भी लोग बता रहे हैं। शहरों और गांवों से भी पशुओं को पकड़ा जा रहा है और उनको गौशाला में रखा जा रहा है।

'चारों तरफ जानवर हैं'

'चारों तरफ जानवर हैं'

उधर, राजेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि चारों तरफ जानवर पड़े हुए हैं। अभी हम प्रत्यक्ष दिखा सकते हैं कि कितने जानवर लगे हुए हैं। एक भी फसल नहीं बची है। कुछ लोग तार घेर दिए हैं और कुछ लोग बांस, फिर भी जानवर बैठकर खेतों में घुस जा रहे हैं।

गांव वालों ने पशुओं को घेरकर विधायक के अहाते में भेजा, शिकायत में बोले- सरसों को खा गए थेगांव वालों ने पशुओं को घेरकर विधायक के अहाते में भेजा, शिकायत में बोले- सरसों को खा गए थे

'दर्जन भर पशुओं को पकड़ा गया'

'दर्जन भर पशुओं को पकड़ा गया'

अमेठी नगर पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नम्बर-3 करतार राजा हिम्मत सिंह में अस्थाई जगह चिन्हित की गई है और पांच लोगों की टीम लगाई गई है। जो सफाई नायक के साथ है। ये लोग नगर में जो आवारा पशु को पकड़ कर उस स्थल पर पहुंचा रहे हैं। परमानेंट गौशाला बनाने के लिए स्टीमेट भेजा जा रहा है। आज लगभग दर्जन भर आवारा पशुओं को पकड़ा गया है।

 ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर डॉक्टर ने किया धर्म परिवर्तन, मुस्लिम से बना हिंदू ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर डॉक्टर ने किया धर्म परिवर्तन, मुस्लिम से बना हिंदू

Comments
English summary
Uttar pradesh : farmers face problems due to Stray cattle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X