अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी में बछड़े के 'बर्थडे पार्टी' पर बांटे गए 10,000 कार्ड, 25 हजार लोगों की बड़ी दावत का इंतजाम

Google Oneindia News

Amethi news, अमेठी। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही गायों की सुरक्षा को लेकर तमाम प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक गांव में बछड़ा पैदा होने पर गांव में बड़े जश्न की तैयारी की जा रही है। तैयारी ऐसी कि बछड़े के जन्मोत्सव के लिए बकायदा कार्ड छपवाकर तकरीबन 25 हजार लोगों को न्योता दिया गया। दरअसल, अमेठी निवासी विनोद कुमार सिंह गोवंश रक्षा के लिए एक अलग मिसाल प्रस्तुत कर देश और दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। सरकार के आदेशों से एक कदम आगे बढ़कर अनोखा कार्य करने वाले विनोद कुमार सिंह उर्फ झबेले सिंह ने एक नए और अनोखे उत्सव का आयोजन कर डाला। देखने व सुनने में जो हास्यास्पद तो लग रहा है किंतु इसके पीछे छुपी सच्चाई लोगों के लिए प्रेरणादायक होगी।

पंडित को बुलाकर तय की जन्मोत्सव की तारीख

पंडित को बुलाकर तय की जन्मोत्सव की तारीख

दरअसल अमेठी जनपद की सदर तहसील गौरीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पूरे चंदईपुर निवासी विनोद कुमार सिंह उर्फ झवेले सिंह ने कुछ ऐसा करने का संकल्प लिया है जो पहले ना तो कभी सुना गया है और ना ही देखा गया है। विनोद के पास दो गाय हैं जिनमें से एक गाय ने बीती 16 जनवरी 2019 को बछड़े को जन्म दिया तो घर में सोहर का गीत हुआ और खुशियां मनाई गईं जैसा कि घर में किसी नवजात शिशु ने जन्म लिया हो। यही नहीं पंडित को बुलाकर शुभ मुहूर्त निकालकर 24 जनवरी 2019 को बाकायदा निकासन (जन्मोत्सव) की तारीख तय हुई। जिसके लिए 10 हजार कार्ड भी छपवा लिए गए और हार्डिंग लगवाई गईं। यही नहीं क्षेत्र के कई गांवों में जाकर घर-घर निमंत्रण दिया गया और कार्ड बांटे गए।

25 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था

25 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था

आने वाली 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से अखंड भंडारा चलेगा जिसमें लगभग 25 हजार लोगों के भोजन करने की व्यवस्था बनाई गई है। जिसके लिए झवेले सिंह और समस्त ग्राम वासियों द्वारा सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। बछड़े के जन्म के बाद से घर में गांव की महिलाओं द्वारा प्रत्येक शाम को इकट्ठा होकर सोहर गीत गाए जा रहे हैं। 24 तारीख को बाकायदा पंडित के मंत्रोच्चार के साथ निकासन समारोह (जन्मोत्सव) शुरू होगा जो कि भोजन के साथ रात्रि में लोक संगीत व नौटंकी के कार्यक्रम के साथ यह पूर्ण होगा।

इसलिए मना रहे हैं खुशियां

इसलिए मना रहे हैं खुशियां

इस कार्यक्रम के आयोजक झवेले सिंह ने बताया की जो लोग गाय की पूजा करते हैं। उसका दूध पीते हैं या बेचते हैं लेकिन बछड़ा होने पर उसे कटने मरने के लिए सड़कों पर बेसहारा छोड़ देते हैं। यह उनके लिए सबक है जो यह समझते हैं कि यह गोवंश हमारे लिए भार है। गौ माता या गोवंश हमारे ऊपर भार नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी है।

'लोगों को मिलेगी प्रेरणा'

'लोगों को मिलेगी प्रेरणा'

झवेले सिंह ने आगे कहा कि जब हमारे घर में बच्चा होता है तो हम खुशियां मनाते हैं तो फिर गौ माता के संतान उत्पत्ति पर क्यों परेशान होकर उसे मरने के लिए छोड़ दें। बस इसी सोच को बदलने की जरूरत है। इससे हम लोग प्रेरणा प्राप्त करें और इन गोवंश तथा गायों की स्वयं सुरक्षा करें इनको आवारा ना छोड़ें।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: 'गुमनामी बाबा' की 122वीं जयंती में शामिल हुईं नेताजी की रिश्तेदार राजश्री

Comments
English summary
ten thousand cards distributed for invitation after cow gave birth to a calf in amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X