अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी के शख्स की तंजानिया में मौत, बेबस पिता की गुहार पर सांसद स्मृति ईरानी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Google Oneindia News

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के रहने वाले एक युवक की दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया में मलेरिया की बीमारी से मौत हो गई। बेटे के शव को वापस लाने के लिए बेबस पिता ने सांसद स्मृति ईरानी को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई थी, जिसे स्मृति ईरानी ने सुन लिया। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मदद का अनुरोध किया है। स्मृति ईरानी ने विदेश मंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र में कोरारी गिरधरशाह, अमेठी के निवासी रमेश चंद्र सिंह का पत्र संलग्न सहित प्रेषित कर रही हूं। इन्होंने अपने पुत्र अभयराज सिंह का शव और बहू व पौत्र को वापस स्वदेश लाने का अनुरोध किया है।

smriti irani writes to foreign minister to help amethi family who lost his son in tanzania

स्पोर्ट्स टीचर थे 38 वर्षीय अभयराज

दरअसल, अमेठी के रहने वाले रमेशचंद्र सिंह के पुत्र अभयराज सिंह (38) दक्षिण अफ्रीका के तंजानिया स्थित एक इंडियन स्कूल दार ईएस सलाम में खेल शिक्षक थे। अभयराज की पत्नी रुचि सिंह भी इसी स्कूल में संस्कृत विषय की शिक्षिका हैं। शिक्षक दंपती के साथ उनका पुत्र देव आदित्य प्रताप सिंह (9) भी वहीं रहता है। जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को तंजानिया में अभयराज की अचानक तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते रविवार रात उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

स्मृति ईरानी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

घटना की सूचना मिलने के बाद पिता रमेशचंद्र, मां पुष्पा देवी, छोटे भाई अनुराग सिंह सहित अन्य परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिवार ने बेटे के शव को वापस लाने के लिए सांसद स्मृति ईरानी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी। स्मृति ईरानी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मदद का अनुरोध किया है। स्मृति ईरानी ने पत्र में लिखा, अभयराज की मृत्यु मलेरिया बीमारी के इलाज के दौरान तंजानिया अस्पताल में हो गई है। आपसे अनुरोध है कि रमेश चंद्र सिंह के प्रार्थनापत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इनके पुत्र का शव और बहू व पौत्र को स्वदेश लाने में सहयोग का कष्ट करें।

अमेठी में 'लापता सांसद से सवाल', जवाब में स्मृति ने पूछा- अपने क्षेत्र के लिए सोनिया गांधी ने कितनी बार किया प्रयासअमेठी में 'लापता सांसद से सवाल', जवाब में स्मृति ने पूछा- अपने क्षेत्र के लिए सोनिया गांधी ने कितनी बार किया प्रयास

Comments
English summary
smriti irani writes to foreign minister to help amethi family who lost his son in tanzania
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X