अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी में 'लापता सांसद से सवाल', जवाब में स्मृति ने पूछा- अपने क्षेत्र के लिए सोनिया गांधी ने कितनी बार किया प्रयास

Google Oneindia News

अमेठी। अमेठी की सियासत सोमवार को एक बार फिर गर्म हो गई। यहां केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ पोस्टरवार हुआ। दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टर में जहां उन्हें लापता सांसद लिखा गया वहीं उनसे सवाल भी पूछा गया। हालांकि, शाम होते-होते स्मृति ईरानी ने स्वयं पोस्टर का संज्ञान लेकर जहां स्पष्टीकरण दिया। वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष पर सवालिया निशान भी लगाए। बता दें, सोमवार को जिले के जामो के अतरौली, शाहगढ़ ब्लॉक के बहोरखा प्राथमिक पाठशाला व आसपास के खंभों पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ दीवारों पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है लापता सांसद से सवाल।

smriti irani hit back at congress over her missing posters in amethi

पोस्टर में आगे लिखा गया है कि ''अमेठी से सांसद बनने के बाद (साल भर में 2 दिन) महज कुछ घंटो में अपनी उपास्थिति दर्ज कराने वाली सांसद अमेठी स्मृति ईरानी आज कोरोना महामारी के दर्द से अमेठी की समस्त जनता भयभीत और त्रस्त है। हम नहीं कहते कि आप गायब हैं। हमने आपको ट्वीट के माध्यम से अन्ताक्षरी खेलते हुए देखा है। हमने आपके माध्यम से एकात व्यक्ति को लंच देते हुए देखा है, लेकिन अमेठी सांसद होने के नाते से आज इस विपरीत समय में अमेठी की मासूस जनता अपनी आवश्कताओं और परेशानियों के लिए आपको ढ़ूंढ़ रही है। विगत कई महीनों की परेशानियों के बीच में यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज टूर हब है। क्या अब आप अमेठी में सिर्फ कंधा ही देने आएंगी?''

यही नहीं इसके बाद कांग्रेस की ओर से इस पोस्टर को जमकर ट्वीट किया गया। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह से लेकर, यूपी कांग्रेस और आल इंडिया महिला कांग्रेस तक ने पोस्टर को ट्वीट किया। वहीं, आल इंडिया महिला कांग्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा कि ''मैंने अमेठी, सुल्तानपुर और रायबरेली कलेक्टर से सतत संपर्क एवं समन्वय के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ अमेठी के जन जन तक पहुंचे ये प्रयास किया। सोनिया गांधी ने स्वयं कितनी बार अपने क्षेत्र के लिए प्रयास किया ये बताएं?''

कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद की स्मृति ईरानी ने की तारीफ, कहा-गर्व है आप परकोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद की स्मृति ईरानी ने की तारीफ, कहा-गर्व है आप पर

Comments
English summary
smriti irani hit back at congress over her missing posters in amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X