अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

धार्मिक स्थलों को रोशन करने के लिए पैसे देंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कहा- खेल रहे हैं हिंदू कार्ड

Google Oneindia News

अमेठी। लोकसभा चुनाव के करीब आते-आते धर्मसभा के माध्यम से हिंदूवादी संगठनों के साथ बीजेपी तरह-तरह का हिन्दुत्व कार्ड खेल रही है। इसे भांपते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पीछे नहीं रह रहे हैं। पांच राज्यों के चुनाव में जहां उन्होंने कई मंदिरों में जाकर माथा टेका। वहीं अब अपने संसदीय क्षेत्र यूपी के अमेठी में पौराणिक स्थलों को रौशन करने के लिए पैसे देकर भाजपा की नींद उड़ा दी है। इस बात की खबर लगते ही भाजपा की ओर से बड़ा बयान भी आया है। भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय का कहना है कि हिंदूवादी शक्तियां मजबूत हुईं तो कभी वो अपने कुर्ते के ऊपर जनेऊ और कभी इस मंदिर और उस मंदिर जा रहे हैं।

धार्मिक स्थलों को रोशन करने के लिए पैसे देंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कहा- खेल रहे हैं हिंदू कार्ड

मंदिरों के लिए राहुल गांधी खर्च करेंगे लाखों की रकम

गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के पौराणिक स्थलों को जगमग करने का बीड़ा उठाते हुए यहां के सभी स्थलों पर हाईमास्ट सोलर लाइट देने का ऐलान किया है। जल्द ही उनकी निधि से सवा लाख रुपए की लागत से इसे लगवाया जाएगा। इसकी शुरुआत संग्रामपुर ब्लॉक के कालिकन धाम मंदिर से होगी। इसके बाद एक-एक कर अमेठी जिले के समस्त पौराणिक स्थलों और देवी मंदिरों पर लाइटें लगवाई जाएंगी। बता दें कि मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद हाल ही में पांच राज्यों के चुनावी समर में राहुल गांधी ने अधिकतर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की थी और अब एकाएक यहां सांसद की ये पहल चर्चा का केंद्र बन गई है। जिस पर बीजेपी सरीखे दलों की बेचैनी भी बढ़ी है।

धार्मिक स्थलों को रोशन करने के लिए पैसे देंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कहा- खेल रहे हैं हिंदू कार्ड

घबराहट में राहुल जनेऊ करते हैं धारण

इस संदर्भ में बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि रामजन्म भूमि पर मंदिर के निर्माण के लिए तमाम धर्म सभाएं हो रही हैं। वातावरण राममंदिर के पक्ष में बना है, हिंदूवादी शक्तियां मजबूत हुई हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी को इस प्रकार की घबराहट है। वो कभी अपने कुर्ते के ऊपर जनेऊ धारण करते हैं, कभी यात्रा करते हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी कभी इस मंदिर तो कभी उस मंदिर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में यहां पर भी हमारी पौराणिक स्थल हैं उन पर भी वो सोलर लाइट देने का काम कर रहे। खैर यहां पर बीजेपी अध्यक्ष उनके समर्थन में दिखाई दिए और कहा हालांकि काम अच्छा है कोई दो राय नहीं सोलर लाइट देनी चाहिए। हां इसके पीछे उनका जो मकसद है केवल वो राजनीतिक है। उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए स्कूलों में आरओ प्लांट लगवाए जानें पर भी उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि राहुल गांधी आरओ प्लांट लगवा रहे हैं। ये काम उनको बहुत पहले करना चाहिए था। अब तो चुनाव नजदीक आया तो आरो प्लांट लगाकर वोट लेने का ड्रामा कर रहे हैं, ये नहीं चलेगा। इस बार राहुल गांधी बहुत बुरी तरह से पराजित होंगे। स्मृति ईरानी चुनाव जीतेंगी।

धार्मिक स्थलों को रोशन करने के लिए पैसे देंगे राहुल गांधी, भाजपा ने कहा- खेल रहे हैं हिंदू कार्ड

कांग्रेस ने भाजपा के बयान पर किया पलटवार

कांग्रेस ने बीजेपी के बयान की निंदा की है। अमेठी कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग भले गुमराह करें, साड़ी-धोती के नाम पर लोगों को बेइज्जत करें लेकिन राहुल गांधी ने हमेशा अमेठीवासियों के लिए सोचा। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी धार्मिक मंदिरों और शिवालयों में अपनी निधि से सोलर लाइट दे रहे हैं जिसकी कीमत 25 हजार रुपए की है। वहीं नौनिहालों को पीने का पानी अब आरओ का मिलेगा इसके प्लांट की स्थापना भी राहुल गांधी करा रहे हैं। वैसे भाजपा जिलाध्यक्ष भले ही राहुल गांधी के कुछ न करने की बात कह रहे हों लेकिन स्थानीय स्तर पर लोगों का समर्थन राहुल को है। अधिवक्ता कहते हैं कि सांसद की पहल अच्छी है, लाइट लगाई जा रही है। कम से कम राहुल जो कहते हैं करते तो हैं। स्मृति ईरानी ने अमेठी में क्या किया? झूठ ही तो बोलीं, बुलेट ट्रेन चलाएंगी, स्मार्ट सिटी बनाएंगी, खाते में यूं ही पैसे आ जाएंगे, जुमलेबाजी से तो राहुल गांधी का यह कदम ज्यादा बेहतर हैं।

ये भी पढ़ें:- खेत में काम कर रही बच्ची पर तेंदुए का हमला, उसे बचाने के लिए आदमखोर से भिड़ गई बहनये भी पढ़ें:- खेत में काम कर रही बच्ची पर तेंदुए का हमला, उसे बचाने के लिए आदमखोर से भिड़ गई बहन

Comments
English summary
rahul gave solar lights to temples of amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X