अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी में हार पर राहुल गांधी की समीक्षा, कांग्रेसियों से बोले- आपने भी गलती की है

Google Oneindia News

अमेठी। लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद राहुल गांधी बुधवार को पहली बार अमेठी पहुंचे। गौरीगंज के निर्मला इंस्टीट्यूट आफ वीमेन्स एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करते हुए उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि आपने ने भी कोई न कोई गलती की है।

'हमें अपोजिशन के काम करने में मजा आता है'

'हमें अपोजिशन के काम करने में मजा आता है'

राहुल गांधी ने आगे कहा, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, योगी जी मुख्यमंत्री हैं और बीजेपी की यहां सांसद हैं। हमें अपोजिशन का काम करने में सबसे ज्यादा मजा आता है। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि अब आपको अमेठी में अपोजिशन का काम करना है, जनता की जरूरतों को पूरा करना है। राहुल ने कहा कि मुद्दों की कोई कमी नहीं है, लेकिन अमेठी की जनता से कांग्रेस के कार्यकर्ता को जुड़ने की जरूरत है।

'मैं यहां आता रहूंगा'

'मैं यहां आता रहूंगा'

राहुल गांधी ने कहा, मैं अमेठी आता रहूंगा, लेकिन मेरी वहां (वायनाड) में जरूरत है, क्योंकि मुझे वहां का विकास करना है। एमपी हूं वहां का, वहां मुझे टाइम देना पड़ेगा। मैं यहां भी आपको टाइम दूंगा, ये मत सोचिए यहां नहीं आऊंगा। बता दें, संबोधन के दौरान राहुल काफी इमोशनल दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मेरी जरूरत हो तो मैं आपके लिए यहां हाजिर हूं। मैं केवल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की बात नहीं कर रहा हूं, अमेठी के हर एक व्यक्ति की बात कर रहा हूं। माता, पिता, बच्चों की बात कर रहा हूं।

'अमेठी से पुराना रिश्ता'

'अमेठी से पुराना रिश्ता'

राहुल ने कहा कि रात में, सुबह चार बजे जब भी अमेठी को मेरी जरूरत होगी मैं यहां हाजिर हो जाउंगा। मैं वायनाड का एमपी हूं, सच्चाई है मैं केरला का एमपी हूं, लेकिन मैं 15 साल आपका अमेठी का भी एमपी रहा हूं। पुराना रिश्ता है, प्यार का रिश्ता है, राजनैतिक रिश्ता नहीं है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा एक करोड़ लोगों को शुक्रिया, बोले इसका जश्न अमेठी में मनेगाये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा एक करोड़ लोगों को शुक्रिया, बोले इसका जश्न अमेठी में मनेगा

Comments
English summary
rahul gandhi first visit in amethi after defeat in lok sabha polls 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X