अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राहुल गांधी का प्रचार करने निकला व्यवसायी, खराब हुई साइकिल तो प्रियंका ने कस दिए पेंच

Google Oneindia News

Amethi news, अमेठी। पूरा देश चुनावी महासंग्राम के शोर से गूंज रहा है। वहीं यूपी में सरिया व्यवसायी मोहम्मद वसीम ने अपना कारोबार रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है। स्वयं एक साइकिल को कांग्रेसी रंग में रंग कर राहुल गांधी का प्रचार कर रहे हैं। जब वह प्रचार करते हुए गौरीगंज के ओवर ब्रिज पर पहुंचे थे के तभी प्रियंका गांधी का काफिला वहां आ गया। उस समय वसीम अपनी साइकिल ठीक कर रहे थे। प्रियंका वहां रुकीं और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से वसीम की साइकिल को ठीक किया और फिर सेल्फी का दौर चला।

खुद करी साइकिल को मॉडिफाई

खुद करी साइकिल को मॉडिफाई

मूल रूप से अमेठी टाउन एरिया के निवासी वसीम सरिया व्यवसाई के साथ-साथ दो ट्रकों के मालिक हैं। उनकी मां जरीना बानो 2000 से 2005 तक अमेठी टाउन एरिये की चेयरमैन रह चुकी हैं। वसीम ने बताया कि उनके पिता मुन्ना पहलवान भी चुनाव आने पर इसी तरह का कांग्रेस का प्रचार करते थे। उन्होंने बताया कि हर पांच साल पर वो भी पार्टी का प्रचार करने निकलते हैं।

प्रियंका के साथ सेल्फी फिर लिया नंबर

प्रियंका के साथ सेल्फी फिर लिया नंबर

इस बार भी अमेठी के चुनावी समर पर वसीम की साइकिल प्रचार पर निकल चुकी है। वो गांव-गांव जाकर राहुल गांधी के लिए वोट मांग रहे हैं। वसीम ने बताया कि राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे के जरिए उन्हें जिला प्रशासन ने प्रचार के लिए 7 दिनो की अनुमति दी। अब बिना अन्न ग्रहण किए केवल फल खाकर वसीम प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी ने उनके साथ सेल्फी लेकर उनका मोबाइल नंबर लिया है। उनका कहना है कि अब उनका टारगेट राहुल गांधी को पांच लाख से चुनाव जिताने का है।

राहुल को जिताने के लिए प्रियंका कर रहीं मेहनत

राहुल को जिताने के लिए प्रियंका कर रहीं मेहनत

प्रियंका ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार से नाराज है और इसका असर लोकसभा चुनाव परिणाम में दिखेगा। कांग्रेस ने मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में क्रांति लाने के लिए प्रियंका गांधी को कमान सौंपी है। उन्होंने और राहुल गांधी ने भी स्पष्ट कर दिया खा कि वे उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव पर नजर गड़ाए हुए हैं।

अमेठी लोकसभा सीट के बारे में जानिए विस्तार से

<strong>ये भी पढ़ें-अमेठी में लोगों से मिलकर बोलीं प्रियंका, 'यूपी में जहां-जहां गईं वहां लोग दुखी और प्रताड़ित'</strong>ये भी पढ़ें-अमेठी में लोगों से मिलकर बोलीं प्रियंका, 'यूपी में जहां-जहां गईं वहां लोग दुखी और प्रताड़ित'

Comments
English summary
Priyanka gandhi repaired cycle of Rahul gandhi supporter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X