अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूल झाड़ू के बीज से तैयार होता है नकली जीरा, यूपी से दिल्ली तक बाजार में बेचा जा रहा

Google Oneindia News

अमेठी/रायबरेली। घर की रसोई में जीरे का इस्तेमाल सब्जी, दाल समेत कई व्यंजन बनाने में होता है। अगर आपको पता चले कि बाजार में मिल रहे जीरे में फूल झाड़ू के बीज भी मिले हैं तो आप हैरान हुए बिना नहीं रहेंगे। हूबहू जीरे की तरह दिखनेवाला नकली जीरा फूल झाड़ू के बीज से बनाया जाता है। उसको असली जीरे में मिलाकर अच्छी कीमत पर यूपी से दिल्ली तक बाजार में बेचा जाता है। ऐसे ही नकली जीरा तैयार करने वाले गिरोह के सदस्यों को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायबरेली में भी पुलिस ने 400 क्विंटल से ज्यादा का नकली जीरा पकड़ा है।

अमेठी पुलिस को मिली गुप्त सूचना

अमेठी पुलिस को मिली गुप्त सूचना

अमेठी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कस्बा सेमरौता में कुछ दुकानदारों ने नकली जीरा मंगवाया है और पिकअप गाड़ी से माल उतर रहा है। सूचना पर पुलिस के एडिशनल एसपी दयाराम और सीओ तिलोई राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें नकली जीरे की भारी खेप बरामद हुई। दुकानदारों के घरों, गोदाम और पिकअप से नकली जीरे के 150 से ज्यादा बोरियां बरामद हुईं। अमेठी एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि पिकअप से बोरी उतार रहे आरोपी की निशानदेही पर सेमरौता के नारायण बक्श के मकान, गोदाम से 130 बोरियां नकली जीरा व रामू गुप्ता के घर से 15 बोरियां और पिकअप से 10 बोरियां बरामद हुईं। इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी दुकानदारों की तलाश शुरू कर दी है।

रायबरेली में पकड़ा गया 400 क्विंटल नकली जीरा

रायबरेली में पकड़ा गया 400 क्विंटल नकली जीरा

पुलिस ने रायबरेली में भी इसी सप्ताह छापेमारी में 400 क्विंटल से ज्यादा नकली जीरा बरामद किया है। वहां भी फूल झाड़ू के बीज से नकली जीरे को बनाया जा रहा था। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और नकली जीरे का जखीरा बरामद किया।

यूपी में नकली जीरे का बड़ा कारोबार

यूपी में नकली जीरे का बड़ा कारोबार

नकली जीरे के कारोबार के बारे में क्षेत्र के पुलिस अधिकारी का कहना है कि रायबरेली के महराजगंज में फूल जीरे से नकली जीरा बनाने कारोबार काफी समय से चल रहा है। इस रैकेट का जाल यूपी के पश्चिमी जिलों से लेकर एनसीआर तक फैला हुआ है। रायबरेली से गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक भाजपा नेता का बेटा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

खाने में आप भी लेते हैं जीरे के तड़के का मजा तो हो जाएं सावधान, दिल्ली में पकड़ा गया गिरोहखाने में आप भी लेते हैं जीरे के तड़के का मजा तो हो जाएं सावधान, दिल्ली में पकड़ा गया गिरोह

Comments
English summary
Police caught duplicate cumin made from broom
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X