अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी: गौशाला में कई पशुओं की हुई मौत, योगी के मंत्री ने किया था उद्घाटन

Google Oneindia News

Amethi news, अमेठी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोरक्षा के लिए तमाम कोशिश कर रही है, लेकिन बावजूद इसके सरकारी गौशालाओं में बेजुबान दम तोड़ दे रहे हैं। अमेठी लोकसभा क्षेत्र के हलियापुर की उस गौशाला में चारा-पानी के अभाव में गायों ने दम तोड़ा है, जिसका कुछ दिन पहले सरकार के मंत्री ने उदघाटन किया था। गायों के दम तोड़ने के बाद ग्राम प्रधान ने गौशाला से एक साथ सभी मवेशियों को छोड़ दिया। किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई, इससे आक्रोशित किसानों ने लाठी-डंडे लेकर मवेशियों को फैजाबाद की सीमा में खदेड़ दिया।

many cattle died in gaushala in amethi

बता दें कि क्रेडिट लेने के लिए योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने एक महीने पहले हलियापुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बनी गौशाला का आनन-फानन में उद्घाटन किया था। इलाके के ग्रामीणों की मानें तो न तो चारा-पानी की व्यवस्था की गई थी और न ही ठंड और बरसात से बचने के लिए टीनशेड लगाए गए थे।

many cattle died in gaushala in amethi


आलम ये हुआ कि एक महीने के अंदर लगभग तीन सौ के आसपास गोवंश मर गये, जिसे देख ग्राम प्रधान ने गौशाला से एक साथ सभी मवेशियों को छोड़ दिया। भारी तादाद में निकले गोवंशों ने किसानों की कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया। अचानक मवेशियों के खेतों में पहुंचने से किसानों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने लाठी-डंडे लेकर मवेशियों को फैजाबाद की सीमा में खदेड़ दिया। उधर, जब मवेशी अयोध्या जिले के पीठला गांव में घुसे तो वहां पर भी किसानों ने मोर्चा संभाल लिया।

many cattle died in gaushala in amethi

ग्राम प्रधान पति अखंड प्रताप सिंह का दावा है कि गौशाला की क्षमता 500 मवेशियों की है, जबकि 1000 से ज्यादा मवेशी हो गये थे। आसपास के इलाकों के ग्रामीण लगातार मवेशियों को लाकर यहां छोड़ रहे थे। जिससे हालात बिगड़ गये। प्रशासन ने भी कोई सहयोग नहीं किया, उल्टे प्रशासनिक अधिकारी दबाव बना रहे थे। बुधवार की रात 49 मवेेशी मर गये, जिससे मवेशियों को छोड़ना पड़ा। दरअसल, अमेठी लोकसभा का ये क्षेत्र जिला सुल्तानपुर में आता है, इसलिए डीएम विवेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया है। उन्होंने जांच कराकर उचित कार्यवाही की भी बात कही है।

English summary
many cattle died in gaushala in amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X