अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरकारी स्कूल की टीचर अनामिका यूपी के 25 जिलों में कर रही है नौकरी! शिक्षा विभाग में हड़कंप

Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में एक अजीब मामला, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। दरअसल, एक शिक्षिका पर आरोप है कि वो एक नहीं, बल्कि 25 स्कूलों में एक साथ ड्यूटी कर रही है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बीएसए ने शिक्षिका को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। लेकिन लॉकडाउन के चलते शिक्षिका अब तक बयान दर्ज नहीं पहुंची है।

यूपी के 25 जिलों में कर रही है नौकरी!

यूपी के 25 जिलों में कर रही है नौकरी!

जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जिले के हसनपुर निवासी शिक्षिका अनामिका शुक्ला वर्तमान में अमेठी जिले के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात है। वो विज्ञान विषय पढ़ाती है, जिस पर आरोप है कि ये एक-दो नहीं बल्कि 25 अलग-अलग जिलों में पढ़ाती है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका अनामिका ने नवंबर माह में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर ज्वाइनिंग की थी।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

इस अवधि में शिक्षिका नियमित कॉलेज आती थी। शिक्षिका को छह महीने का वेतन भी जारी किया गया है। उधर, शासन स्तर पर हुई शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया तो सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया। बीएसए ने पत्र जारी कर एक हफ़्ते के भीतर शिक्षिका से उनका वास्तविक दस्तावेज तलब किया था। ऐसा न होने की स्थिति में एफआईआर की भी चेतावनी दी थी।

क्या कहा BSA विनोद कुमार ने

क्या कहा BSA विनोद कुमार ने

बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मार्च में ही शिक्षिका का वेतन रोक दिया था। संतोषजनक स्पष्टीकरण ना मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के चलते शिक्षिका अभी तक बयान दर्ज कराने यहां नही पहुंची है जल्द ही उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी ने कहा- युवाओं पर पड़ रही है योगी सरकार की लापरवाही की सबसे ज्यादा मारये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी ने कहा- युवाओं पर पड़ रही है योगी सरकार की लापरवाही की सबसे ज्यादा मार

Comments
English summary
Government school teacher Anamika is doing job in 25 districts of Uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X