अंबेडकर नगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बसपा विधानमंडल दल नेता की बेटी का आरोप,पैसा लेकर टिकट देते हैं कोआर्डिनेटर

Google Oneindia News

अम्बेडकरनगर। बसपा में टिकट की खरीद फरोख्त का जिन्न एक बार फिर से बाहर आ गया है। वैसे तो बसपा में टिकट को लेकर पैसे के खेल का आरोप हमेशा लगता रहा है, लेकिन इस बार बसपा विधान मंडल दल नेता लालजी वर्मा की बेटी डॉ. छाया वर्मा ने बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर पर पैसा लेकर टिकट दिलाने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगा कर सनसनी फैला दी है।

bsp leader daughter allegation on ticket distribution

यह है पूरा मामला

दरअसल, अम्बेडकरनगर निवासी बसपा नेता राम शिरोमणि वर्मा को बसपा ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से गठबंधन का प्रत्यासी बनाया था, लेकिन एक पखवाड़े के बाद ही दो दिन पहले उनका टिकट कट गया, जिसको लेकर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इसी दौरान कुछ लोगों ने फेसबुक पर बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा पर टिकट कटाने का आरोप और बसपा सुप्रीमो पर अमर्यादित टिप्पड़ी करना शुरू कर दिया। हालांकि, इन सबमें कहीं भी राम शिरोमणि वर्मा की संलिप्तता नहीं दिखी, जिसके बाद बसपा नेता लालजी वर्मा की पुत्री डॉ. छाया वर्मा ने फेसबुक पर कमान संभाली और राम शिरोमणि वर्मा पर हमला बोलते हुए उन्हें दोगला और अम्बेडकरनगर से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली। यही नहीं छाया ने बसपा के कोआर्डिनेटर पर भी पैसा लेने का आरोप लगाया। छाया ने यह भी आरोप लगाया है कि जब चुनाव हारना था तो मेरे पिता वहां चुनाव लड़ने गए और अबकी बार राम शिरोमणि ने पैसे के दम पर टिकट ले लिया।

त्रिभुवन दत्त ने पैसा लेकर दिलाया है टिकट

बसपा नेता लालजी वर्मा की पुत्री डॉ. छाया वर्मा ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि राम शिरोमणि वर्मा को त्रिभुवन दत्त ने पैसा लेकर टिकट दिलाया है। पैसा त्रिभुवन दत्त ले रहे और जब टिकट कटे तो उसे वर्मा जी रुकवायें यानी कि लालजी वर्मा, ये नहीं हो पायेगा। त्रिभुवन दत्त बसपा के जोनल कोर्डिनेटर हैं, छाया के इस बयान के बाद अब बसपा की राजनीति में फिर हलचल मच गई है। छाया वर्मा के इन आरोपों पर जब हमने त्रिभुवन दत्त से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो बार-बार फोन करने के बावजूद उनसे संपर्क नही हो सका।

<strong>ये भी पढ़ें: महराजगंज से पहली बार अपनी राजनैतिक विरासत बचाने उतरीं दो बेटियां</strong>ये भी पढ़ें: महराजगंज से पहली बार अपनी राजनैतिक विरासत बचाने उतरीं दो बेटियां

Comments
English summary
bsp leader daughter allegation on ticket distribution
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X