अंबाला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राफेल वाले अंबाला एयरबेस, दिल्ली और अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी, आखिर कौन है ये 'जासूस मोनिका'?

Google Oneindia News

अंबाला। हरियाणा में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को आतंकी हमले की धमकी का ऐसा पत्र मिला है, जिसके मंसूबे कामयाब हो जाएं तो बड़ी तबाही मच सकती है। जी हां, एक पत्र में 15, 17, 21, 25 और 29 अगस्त को बम धमाके करने की बात लिखी गई है।

पत्र के जरिए सरकार-फोर्स को अलर्ट भेजा

पत्र के जरिए सरकार-फोर्स को अलर्ट भेजा

पत्र के अनुसार, अभी जहां भारत के सबसे धांसू लड़ाकू विमान राफेल तैनात हैं, वो अंबाला एयरबेस और दिल्ली एवं अयोध्या में बम धमाके किए जाएंगे। पूरी साजिश में 15 लोगों का जिक्र है। मास्टर माइंड के तौर पर जालंधर रामामंडी निवासी राजेश वैश्य को बताया गया है। पत्र में एक मोबाइल नंबर भी मिला है, जो कि बंद आ रहा है।

लिखा- पाक से 25 करोड़ रु. मिले

लिखा- पाक से 25 करोड़ रु. मिले

इसी पत्र में यह भी अंकित है कि, ''साजिश के पीछे पाकिस्तान है। वहां से 25 करोड़ रुपए आए हैं। भेजने वाले ने खुद की पहचान जासूस मोनिका बताई है। साथ ही एक हमलावर शुभम का नाम है, जिसे बिलासपुर का रहने वाला बताया गया है। हमले की फिराक में जो आतंकी हैं, उन्हें आर्मी से ही रिटायर्ड बताया गया है। उनकी संख्या 3 है।'

Recommended Video

India China Tension: Aksai Chin में China के J-20 जेट को टक्कर देंगे भारत के Rafale | वनइंडिया हिंदी
अलग-अलग जगहों पर हमले की ​फिराक में आतंकी

अलग-अलग जगहों पर हमले की ​फिराक में आतंकी

पत्र में लिखने वाले ने दावा किया है कि बबलू कुमार आर्मी से रिटायर है। दूसरा जय है, वो भी आर्मी से है। तीसरा मनीष जाट एवं एक अन्य प्रवीन भी आर्मी बैकग्राउंड से बताया जा रहा है। पत्र में लिखा गया है कि, ये लोग सभी भारत में अलग-अलग जगहों पर हमले की ​फिराक में हैं।'

और क्या लिखा उस मोनिका ने?

और क्या लिखा उस मोनिका ने?

मोनिका नाम लेते हुए पत्र में आगे लिखा गया है कि, ''आपको सूचित करते हुए लेटर मैं सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ को भी भेज रही हूं। क्योंकि, पुलिस कई बड़े लोग भी साजिश में शामिल हैं। आप सभी देश को बचाएं, कहीं भी वो आतंकी ब्लास्ट कर सकते हैं। मुझे भी उन्होंने एक बार पकड़ लिया था।'

अहमदाबाद: कालूपुर रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट के बाद से फरार आतंकी 14 साल बाद बंगाल में हत्थे चढ़ाअहमदाबाद: कालूपुर रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट के बाद से फरार आतंकी 14 साल बाद बंगाल में हत्थे चढ़ा

खुफिया एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुटीं

खुफिया एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुटीं

यह पत्र मिलने के बाद से ही देश की खुफिया एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुट गई हैं। इस पूरे मामले में यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि, पत्र में लोगों के नाम, पते व मोबाइल नंबर सब लिखा हुआ है। इसे भी आधार बनाकर खुफिया एजेंसियां एवं पुलिस पड़ताल कर रही हैं।

Comments
English summary
terror attacks threatening Letter Received by Officers in ambala air base, Questions rise who is 'Spy Monica'?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X