अंबाला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सेब के ट्रक में छुपकर जम्मू से दिल्ली आ रहा था जैश का संदिग्ध आतंकी, हरियाणा में चढ़ा हत्थे

Google Oneindia News

अंबाला। पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एक संदिग्ध शनिवार को हरियाणा के अंबाला में दबोच लिया गया। मोहम्मद इस्माइल नामक यह संदिग्ध एक सेब के ट्रक में जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों को उसकी भनक लग गई। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उसका पीछा किया। जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा की पुलिस की टीमें भी सतर्क हो गईं। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के पास रास्ता रोककर आखिरकार पुलिस ने मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल, उससे जम्मू पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

सेब के ट्रक में छुपकर जम्मू से दिल्ली आ रहा था मोहम्मद

सेब के ट्रक में छुपकर जम्मू से दिल्ली आ रहा था मोहम्मद

प्रारंभिक सूचना में बताया गया कि मोहम्मद इस्माइल के जैश-ए-मोहम्मद से लिंक हैं। जम्मू पुलिस को जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी की ही तलाश थी। लेकिन यह संदिग्ध जम्मू और पंजाब पुलिस की आंखों मेें धूल झोंककर हरियाणा में प्रवेश कर गया था। हाथ न आने पर अंबाला पुलिस को सूचना भेज दी गई थी। जिसके बाद आर्मी और सीआइए पुलिस ने छावनी रेलवे स्टेशन के पास नाकाबंदी की। एक सेब का ट्रक चेक किया गया तो उसके अंदर मोहम्मद इस्माइल मिला।

कोई हथियार नहीं मिला, पूछताछ जारी

कोई हथियार नहीं मिला, पूछताछ जारी

मोहम्मद इस्माइल के पास से कोई हथियार वगैरह तो बरामद नहीं हुआ। किंतु ज्यादा जानकारी खुफिया एजेंसियों द्वारा ही दी जा सकती है। मोहम्मद इस्माइल को अंबाला पुलिस ने जम्मू पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल का कहना है कि जम्मू से उनके पास कॉल आई थी। हमें बताया गया कि कोई संदिग्ध पंजाब से होकर दिल्ली जा रहा है। तब नाकेबंदी की गई।

भारत के 30 बड़े शहरों में हमले की धमकी

भारत के 30 बड़े शहरों में हमले की धमकी

बता दें कि, हाल ही जैश-ए-मोहम्मद ने भारत के 30 बड़े शहरों में आतंकी हमले की धमकी दी थी। इन शहरों में गुजरात की राजधानी गांधीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर और लखनऊ जैसे शहर शामिल हैं। एक पत्र मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा।

बालाकोट का बदला लेने की फिराक में जैश

बालाकोट का बदला लेने की फिराक में जैश

बताया गया है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद और बालाकोट में आतंकी ठिकाना ध्वस्त होने के बाद से जैश-ए-मोहम्मद बदला लेने की फिराक में है। शहरों में बम धमाका किए जाने का अलर्ट जारी किए जाने के साथ ही एजेंसियोंं ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की जान को भी आतंकियों से खतरा बताया।

गुजरात से होते हुए दक्षिणी राज्यों में पहुंच सकते हैं आतंकी

गुजरात से होते हुए दक्षिणी राज्यों में पहुंच सकते हैं आतंकी

इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने 30 अगस्त को भी पाकिस्तानी आतंकियों और कमांडो के समुद्री रास्ते से गुजरात में घुसपैठ करने का अलर्ट जारी किया था। जिसके मद्देनजर गुरुवार को कच्छ जिले के कांडला और अदाणी समूह के मुंद्रा बंदरगाह पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इंडियन कोस्टगार्ड्स को भी इनपुट मिला था कि पाकिस्तान ऑपरेटिव्स देश में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि, दुश्मन ने गुजरात के पास सर क्रीक क्षेत्र में एसएसजी कमांडो तैनात किए हुए हैं। एसएसजी कमांडो की यह तैनाती जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हुई। बौखलाया पाकिस्तान भारत पर हमले करा सकता है।

56 निर्जन टापूओं से भी घुसपैठ का खतरा

56 निर्जन टापूओं से भी घुसपैठ का खतरा

राज्य की समुद्री सीमा के 56 निर्जन टापुओं पर भी भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा सख्त निगरानी की जा रही है। ये वे टापू हैं, जो आतंकियों की घुसपैठ के लिए सॉफ्ट टार्गेट हैं। अब से पहले भी इन टापुओं का दुरुपयोग अपराध के लिए हो चुका है। ऐसे में समुद्र के इन सुनसान टापुओं पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इनमें से कई टापू पानी में डूब गए हैं, वहां भी सिक्योरटी फोर्सेस पेट्रोलिंग कर रही हैं।

इन टापुओं से पहले भी हुई घुसपैठ

इन टापुओं से पहले भी हुई घुसपैठ

गुजरात का समुद्र तट 1600 कि.मी. लम्बा है। इसके किनारों में 56 निर्जन टापू हैं। बताया जाता है कि मुम्बई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लॉस्ट में जो हथियार पहुंचाए गए थे, वो यहीं से होकर गए। आतंकियों ने पोरबंदर के पास गोसाबारा में हथियार उतरवाए थे। तब से ये टापू सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। पाकिस्तान मरीन सिक्योरटी लगातार घुसपैठ की कोशिश करती रही है।

घुसपैठ कराने के लिए पाक ने 100 कमांडो भेजे

घुसपैठ कराने के लिए पाक ने 100 कमांडो भेजे

पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना ने सर क्रीक क्षेत्र में एसएसजी कमांडो तैनात कर दिए। इन कमांडोज की संख्या 100 बताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कमांडो भारत के खिलाफ रची जा रही साजिशों में आतंकियों को कवर दे सकते हैं।

मुंद्रा एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही

मुंद्रा एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही

अगस्त में खुफिया एजेंसियों ने पाक के आतंकियों और कमांडो दोनों को लेकर अलर्ट जारी किया था। अलर्ट जारी किए जाने के चलते कच्छ जिले के कांडला और अदाणी समूह के मुंद्रा एयरपोर्ट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (बॉर्डर रेंज) बी वाघेला का कहना है कि खुफिया एजेंसियों से उन्हें भी आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए कच्छ जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है।

पाक प्रशिक्षित कमांडो भी घुस सकते हैं

पाक प्रशिक्षित कमांडो भी घुस सकते हैं

इंटेलीजेंस इनपुट में आशंका जताई गई है कि पाकिस्तान के प्रशिक्षित एसएसजी कमांडो या आतंकवादी छोटी नौकाओं का उपयोग करके कच्छ की खाड़ी और सर क्रीक क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में राज्य के दो मुख्य बंदरगाह, कांडला और मुंद्रा में हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है। पिछले दिनों भारतीय नौसेना के अध्यक्ष ने कहा भी था कि पाक परस्त आतंकी इस बार समुद्र के अंदर से वार कर सकते हैं। पानी के भीतर से हमलों को अंजाम देने के लिए देश के दुश्मन अरसे से जुटे हैं।

कच्छ में 'क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो' कर रहे सुरक्षा

कच्छ में 'क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो' कर रहे सुरक्षा

बीएसएफ ने कच्छ के सरक्रीक क्षेत्र में अब नए तरह के कमांडो तैनात किए हैं। ये कमांडो हैं 'क्रीक क्रोकोडाइल कमांडो'। इन कमांडोज की टीम कच्छ में हरामी नाला के 22 किलोमीटर खंड के पास तैनात की गई है। बीएसएफ के एक सीनियर आॅफिसर के मुताबिक, सरक्रीक जैसे क्षेत्र में पाकिस्तानी बोट्स देखी जा चुकी हैं। यहां गश्त करना काफी मुश्किल है। ऐसे में एटीवी को सीमा क्षेत्र में सीमा चौकियों पर तैनात किया गया है। ये कमांडो पानी और जमीन पर लड़ाई में अच्छी तरह से प्रशिक्षित होते हैं और सीमा पार से किसी भी हमले को नाकाम कर सकते हैं।

गुजरात पुलिस भी चौबीसों घंटे गश्त कर रही

गुजरात पुलिस भी चौबीसों घंटे गश्त कर रही

गुजरात पुलिस ने भी समुद्र तट पर अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है और समुद्री पुलिस ने चौबीसों घंटे गश्त शुरू कर दी है। एटीएस के अधिकारी, जिन्हें हाल ही में तटीय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्होंने कहा, हम लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। यह सच है कि पाकिस्तान हमले की फिराक मे हैं। वह सीधे हमला नहीं कर पाएगा, तो आतंक का सहारा लेता है।'

पढ़ें: लड़कियों की सुरक्षा के लिए पहली बार गुजरात में तैयार हुई 'निर्भया वैन', तुरंत पहुंचेगी 'शी टीम'पढ़ें: लड़कियों की सुरक्षा के लिए पहली बार गुजरात में तैयार हुई 'निर्भया वैन', तुरंत पहुंचेगी 'शी टीम'

Comments
English summary
Jaish-e-Mohammed suspected terrorist arrested in Ambala Cantt area
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X