अंबाला न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: मंत्री अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे, लगे नारे- 'किसान एकता जिंदाबाद'

Google Oneindia News

अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अपने ही गृहनगर में किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। सैकड़ों की तादाद में जुटे किसानों ने विज के काफिले का काले झंडे दिखाए। साथ ही वहां 'किसान एकता जिंदाबाद' का शोर गूंजा। इस दौरान विज कुछ न कर सके। यह घटना पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा की है। विज वहां प्रकाश पर्व के मौके पर पहुंचे थे। जिसका वीडियो सामने आया है। राज्यभर में किसान संगठनों के पदाधिकारी दिल्ली कूच का आवाह्न कर रहे हैं।

Farmers slogans of Kisan Ekta Zindabad and showed black flags to Haryana minister Anil Vij

'धरती पुत्र खेत में काम करता ही अच्छा लगता है'
​किसानों के जत्थे के बीच से निकलकर विज अपने रास्ते चले गए। फिर विज ने किसान-आंदोलन पर बयान दिया। विज बोले कि, अब ये डेड लॉक खत्म होना चाहिए, क्योंकि धरती पुत्र खेत में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है।' विज ने कहा- ' किसानों को इसे आत्मसम्मान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए और डेड लॉक खत्म होकर जल्द ही वार्ता होनी चाहिए।' वहीं, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग के मुद्दे पर भी विज बोले। ​उन्होंने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कै. अमरिंदर पर कहा कि, 'पहले तो ये कह रहे थे कि इन्हें फोन आया ही नहीं, अब कहते हैं मोबाइल पर नहीं किया, फिर कहेंगे मुझे आकर जगाया नहीं!'

किसानों के समर्थन में उतरीं खाप पंचायतें, सरकार के सहयोगी विधायक बोले- सियासत से समाज पहलेकिसानों के समर्थन में उतरीं खाप पंचायतें, सरकार के सहयोगी विधायक बोले- सियासत से समाज पहले

पंजाब के मुख्यमंत्री पर दागे ऐसे सवाल
अनिल विज ने पंजाब सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए वहां के मुख्यमंत्री ​अमरिंदर के प्रशासन को भी नकारा बता डाला। विज ने कहा- 'क्या आपका प्रशासन इतना निखट्टू है कि एक मुख्यमंत्री का फोन आता है... बताया न हो, मैं कह रहा हूं कि चाहे किसी भी फोन और आए वो आपको बताता नहीं? इसका मतलब ये है कि आपका प्रशासन पर से कंट्रोल खत्म हो गया है।''

Farmers slogans of Kisan Ekta Zindabad and showed black flags to Haryana minister Anil Vij

विज ने कहा कि, जो अमरिंदर कह रहे हैं कि फोन नहीं उठाउंगा, तो मेरा मानना है कि यह कोई लड़ाई नहीं है, यह तो हमारे मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी बनती थी कि अगर पंजाब से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं तो उनके बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करें।' विज बोले कि, ''कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बात करना जरूरी होता है।'

Comments
English summary
WATCH: Farmers slogans of 'Kisan Ekta Zindabad' and showed black flags to Haryana minister Anil Vij
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X