अलवर केस : Zomato डिलीवरी बॉय हिरासत में, नाबालिग को बाइक से टक्कर मारकर भागा था
अलवर, 19 जनवरी। राजस्थान के अलवर जिले में नाबालिग के साथ कथित तौर पर रेप केस मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में अब जोमैटो डिलीवरी बॉय को पकड़ा गया है। उस पर बच्ची के बाइक से टक्कर मारकर भागने का आरोप है।

अलवर के तिजारा फाटक पुलिया पर मूक-बधिर नाबालिग के लहूलुहान मिलने पर इस मामले को गैंगरेप से जोड़कर देखा जा रहा था। बच्ची का जयपुर के जेके लोन अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। पुलिस व चिकित्सकों की शुरुआती जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई थी।
अलवर की एसपी तेजस्वनी गौतम ने भी मामले में प्रेस वार्ता कर रेप नहीं होने की पुष्टि की थी। अब बुधवार को पुलिस मामले का पटाक्षेप कर सकती है कि यह गैंगरेप का नहीं बल्कि बाइक एक्सीडेंट का केस था।
मेडिकल रिपोर्ट्स के हिसाब से दुष्कर्म की संभावना नहीं है
— राजस्थानी (@8PMnoCM) January 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फूड डिलीवरी बॉय ने भी कबूल किया कि लड़की को उसकी बाइक से टक्कर लगी थी। इसके बाद वह सीधा निकल गया। यह घटना तब हुई जब लोक परिवहन बस पुलिया के ऊपर सवारी उतारने के लिए रुकी। अचानक रॉन्ग साइड से बाइक निकली। पुलिया के ऊपर पैदल चल रही नाबालिग को टक्कर लगी। उसके बाद बालिका लहूलुहान मिली थी।
बता दें कि अलवर पुलिस अधिकारी जांच में बालिका के एक्सीडेंट होने तक पहुंच गए हैं। फूड डिलीवरी बॉय से पूछताछ में लड़की को टक्कर लगने की बात सामने आ चुकी है। टक्कर के बाद बालिका लहूलुहान कैसे हुई, कैसे उसके प्राइवेट पार्ट के पास गहरी चोट लगी। इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस लगी हुई है।
Alwar Case : मूक बधिर बालिका से नहीं हुआ दुष्कर्म, देखें अलवर कलेक्टर-SP के वायरल VIDEO