अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Amit Sharma : 18 लाख की जॉब छोड़ इंजीनियर बना Youtuber, अब Crazy XYZ से कितने करोड़ की Income?

Crazy XYZ Youtube Channel वाले Amit Sharma के IIT रुड़की से इंजीनियरिंग करने के बाद Youtuber बनने की पूरी कहानी काफी दिलचस्‍प है। Science Experiment पर VIDEO बनाने वाले अमित शर्मा अब Snake Bite के चलते चर्चा में हैं।

Google Oneindia News

Crazy XYZ Video creator Amit Sharma complete Story

Cobra snake Bites Amit Bhai Crazy XYZ Youtube Channel : भारत के टॉप YouTubers में से एक अमित शर्मा उर्फ अमित भाई को सांप ने काट लिया है। ये यूट्यूब पर दो चैनल Crazy XYZ और THE INDIAN UNBOXER चलाते हैं। दोनों पर क्रमश: 25.1M व 3.86M सब्‍सक्राइबर हैं। सांप ने काटने की घटना के दूसरे दिन के बाद अमित शर्मा की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर कि उनकी सेहत में सुधार हुआ है। अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है। वे अपने घर आ रहे हैं। एक दिन पहले अमित शर्मा और उनकी टीम के साथ यूपी गए हुए थे। वहां अमित को सांप ने काट लिया, जिससे उनको अस्‍पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।

अमित शर्मा को पहले भी सांप ने काटा

अमित शर्मा को पहले भी सांप ने काटा

28 दिसम्‍बर को टीम के साथियों ने यूट्यूब चैनल Crazy XYZ पर वीडियो अपलोड कर सर्पदंश की जानकारी दी थी। अब अमित शर्मा के पिता व टीम के हवाले से खबर है कि जिस सांप ने अमित शर्मा को काटा वह जहरीला नहीं था। ऐसे में अमित शर्मा की सेहत में तेजी से सुधार हुआ है। अमित शर्मा के साथ सर्पदंश के किस्‍से पूर्व में भी हो चुके हैं। साथ ही ये अपने चैनल पर सांपों के रेस्‍क्‍यू के वीडियो भी अक्‍सर अपलोड करते रहते हैं।

 कौन हैं Crazy XYZ वाले अमित शर्मा? ( Crazy XYZ Video creator Amit Sharma )

कौन हैं Crazy XYZ वाले अमित शर्मा? ( Crazy XYZ Video creator Amit Sharma )

  • अमित शर्मा का जन्‍म 11 सितम्‍बर 2000 को राजस्‍थान के अलवर जिले के बानसूर कस्‍बे में हुआ।
  • अमित शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा स्‍थानीय स्‍कूल से हुई। पढ़ाई में तेज होने के कारण स्‍कूली बच्‍चे इनको साइंटिस्‍ट बुलाते थे।
  • अमित के माता पिता दोनों टीचर हैं। अलवर से दसवीं करने के बाद आईआईटी की तैयारी करने के मकसद से कोटा आ गए।
  • कोटा में कोचिंग के बाद अमित का आईआईटी रुड़की से मैट्रोलॉजी और मैटेरियलस में इंजीयरिंग के लिए चयन हुआ।
  • आईआईटी रुड़की से बीटेक करने के दौरान ही अमित शर्मा की यूट्यूबर बनने की ठान ली थी। इसकी एक वजह आईआईटी में फ्री इंटरनेट सुविधा थी।
  • तब अमित शर्मा ने उस फ्री वाई-फाई इंटरनेट सुविधा का फायदा उठाते हुए अमित ने आईआईटी की पढ़ाई के दौरान ही अपना एक यूट्यूबर चैनल बना लिया था।

Recommended Video

LPG Cylinder Price Rajasthan: Ashok Gehlot का ऐलान, इतने रु. में मिलेगा सिलेंडर | वनइंडिया हिंदी
अमित शर्मा के पहले यूट्यूबर चैनल का नाम 'टॉप एंड मोस्‍ट' था

अमित शर्मा के पहले यूट्यूबर चैनल का नाम 'टॉप एंड मोस्‍ट' था

  • अपने पहले यूट्यूबर चैनल का नाम अमित शर्मा ने 'टॉप एंड मोस्‍ट' रखा था। उस पर पहला वीडियो भारत के दस सबसे अ‍मीर भिखारियों पर था।
  • फिर अमित ने उस चैनल पर टॉप टेन पर्यटन स्‍थल, टॉप टेन हॉन्‍टेड प्‍लेस टाइप के कई वीडियो अपलोड किए।
  • पहले यूट्यूब चैनल 'टॉप एंड मोस्‍ट' पर ज्‍यादा व्‍यूज नहीं आते थे। ऐसे में अमित ने दूसरे चैनलों के कॉपी राइटेड वीडियो भी डालने शुरू कर दिए।
  • यह ट्रिक काम कर गई और चैनल ग्रो कर गया। अमित शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल से पहली कमाई एक लाख 20 हजार रुपए ली।
 अलग अलग नामों से बना डाले थे 80 चैनल

अलग अलग नामों से बना डाले थे 80 चैनल

  • फिर अमित शर्मा ने यूट्यूब पर अलग अलग नामों से 80 चैनल बनाए और उन पर गाने, अवार्ड शॉ आदि के दूसरों के वीडियो डालकर पैसे कमाने लगे।
  • करीब चार लाख रुपए कमाए। वो पैसे खाते में आने से पहले अमित शर्मा का चैनल व एडसेंस अकाउंट कॉपीराइट कॉन्‍टेंट की वजह से टर्निमेंट हो गए।
  • पैसे कमाने के शॉर्टकट के चक्‍कर में अमित शर्मा की अब तक की सारी मेहनत बेकार हो चुकी थी। ऐसे में उन्‍होंने खुद का कंटेंट बनाने की ठानी।
  • सब कुछ खत्‍म हो जाने पर एक बारग तो अमित शर्मा ने यूट्यूब हमेशा के लिए छोड़ देने का मन बनाया।
  • तब अमित शर्मा के दिल ने एक बार फिर से मेहनत करने की सोचा। ऐसे में अमित शर्मा ने अपने ऑरिजनल वीडियो पर काम करने लगे।
 शुरुआत में ठीक से बोल नहीं पाते थे अमित शर्मा

शुरुआत में ठीक से बोल नहीं पाते थे अमित शर्मा

  • यूट्यूब से कमाए वीडियो से अमित शर्मा नया कैमरा व माइक लेकर आए और नए सीरे से ऑरिजनल वीडियो बनाने शुरू किए।
  • यह अमित शर्मा के सामने दिक्‍कत कैमरा फेस करने की थी। अमित कैमरे में देखकर ठीक से बोल नहीं पा रहे थे।
  • अपने चैनल की पहली वीडियो खुद अमित को भी पसंद नहीं आई। ऐसे में एडिट के समय उन्‍होंने अपनी आवाज को ही म्‍यूट कर दिया था।
  • अमित शर्मा यूट्यूब पर सौ वीडियो अपलोड करने का टारगेट तय किया था। चाहे वीडियो कैसे भी बने।
  • शुरुआती छह माह में वीडियो पर दो सौ से ज्‍यादा व्‍यूज नहीं आते थे। यह देखकर भी अमित नहीं यूट्यूब नहीं छोड़ा।
 अमित शर्मा ने Crazy XYZ से पहले बनाया प्रयोगशाला चैनल

अमित शर्मा ने Crazy XYZ से पहले बनाया प्रयोगशाला चैनल

  • अमित भाई के उस चैनल का नाम प्रयोगशाला था, मगर छह माह बाद उस पर स्पोर्ट्स से रिलेटेड वीडियो वायरल होने लगे।
  • ऐसे में विज्ञान में रुचि रखने वाले अमित शर्मा ने खेल से संबंधित वीडियो बनाने शुरू किए और चैनल का नाम प्रयोगशाला से बदलकर स्पोर्ट्स शाला कर दिया।
  • स्पोर्ट्सशाला चैनल से अमित शर्मा महीने के दस-बीस हजार रुपए कमाई करने लगे थ, मगर साइंस की तरह रुझान कम नहीं हुआ।
  • साइंस में दिलचस्‍पी के कारण अमित शर्मा ने क्रेज एक्‍सवाइजेड नाम दूसरा चैनल शुरू किया।
  • हालांकि इस चैनल का नाम शुरूआत में ब्‍लेड एक्‍सवाइजेड रखा था। जिसका मकसद चीजों पर साइंस के एक्सपेरिमेंट करना था।

अमित शर्मा का पहला साइंस एक्सपेरिमेंट वीडियो

अमित शर्मा का पहला साइंस एक्सपेरिमेंट वीडियो

  • ब्‍लेड एक्‍सवाइजेड चैनल पर पहले वीडियो में क्रिकेट की बॉल को काटकर दिखाया। फिर बिजली मीटर समेत कई चीजें काटी।
  • साइंस की नॉलेज की वजह से अमित शर्मा ने अपने चैनल पर साइंस एक्‍सपेरिमेंट के वीडियो बनाने की ठाने।
  • चैनल का नाम क्रेजी एक्‍सवाईजेड रखा और महज 40 दिन में ही चैनल के सब्‍सक्राइबर एक लाख तक हो गए।
  • उसके बाद से सब्‍सक्राइबर ही जा रहे हैं और आज बढ़कर Crazy XYZ के सब्‍सक्राइबर 25.1M हो गए।
  • Crazy XYZ के सब्‍सक्राइबर 2M हुए तब अमित शर्मा की इंजीनियरिंग भी पूरी हो गई और जॉब ऑफर आने लगे थे।

आईआईटी करने पर अमित शर्मा को ऑ‍फर हुई 18 लाख की जॉब

आईआईटी करने पर अमित शर्मा को ऑ‍फर हुई 18 लाख की जॉब

  • अमित शर्मा को 18 लाख रुपए सालाना पैकेज का जॉब ऑफर हुआ, जो इन्‍होंने ठुकरा दिया और यूट्यूब को ही बतौर कॅरियर चुना।
  • 18 लाख का ऑफर ठुकराया तब अमित शर्मा यूट्यूब से करब 40 हजार रुपए महीना कमाने लगे थे। फिर भी यूट्यूबर बनना ही चाहा।
  • इसी दौरान परिजन चाहते थे कि या तो जॉब करो या यूपीएससी की तैयारी करो। अमित ने दिल की सुनी और यूट्यूब को ही चुना।
  • कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके घर आने के बाद अमित शर्मा ने फुल टाइम यूट्यूबर बन गया। साइंस एक्‍सपेरिमेंट के वीडियो बनाने शुरू किए।
  • इस पर अमित शर्मा के परिजनों को भी लोग ताना मारा करते थे कि इंजीनियरिंग करने के बाद बेटा वीडियो बनाता फिरता है।
  • फिर परिजनों से थोड़ा वक्‍त मांगा और अमित शर्मा ने अपनी टीम बनाई। इसी दौरान कोविड-19 आ गया।

अमित शर्मा ने लॉकडाउन की आपदा को अवसर में बदला

अमित शर्मा ने लॉकडाउन की आपदा को अवसर में बदला

  • अमित शर्मा की साइंस एक्‍सपेरिमेंट के वीडियो आउटडोर के होते हैं। ऐसे में लॉकडाउन में वीडियो बनाने बंद हो गए।
  • फिर कोरोना काल में अमित शर्मा व उनकी टीम ने रोजाना वीडियो बनाए। टीम में से किसी ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली।
  • कोरोना काल में ही अमित शर्मा के चैनल पर तीन मिलियन से 13 मिलियन सब्‍सक्राइबर हो गए।
  • 10 सितम्‍बर 2017 से शुरू हुए Crazy XYZ चैनल पर अब तक 6,774,574,964 views आ चुक हैं।
  • यूट्यूब चैनलों की आय का अनुमान बताने वाली वेबसाइट socialblade.com के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमित शर्मा यूट्यूब चैनल Crazy XYZ से एक महीने में करीब नौ करोड़ रुपए कमाते हैं। हालांकि अमित ने कभी आधिकारिक तौर पर अपनी कुल कमाई के बारे में कभी नहीं बताया।

Amit Sharma Snake Bite : यूट्यूबर अमित शर्मा को Cobra सांप ने काटा, चैनल पर रोने लगी Crazy XYZ टीमAmit Sharma Snake Bite : यूट्यूबर अमित शर्मा को Cobra सांप ने काटा, चैनल पर रोने लगी Crazy XYZ टीम

Comments
English summary
Crazy XYZ Video creator Amit Sharma complete Story Biography girlfriend Income House
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X