लव मैरिज के बाद पत्नी ने प्रिंसिपल पति को तवे व बैट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वायरल VIDEO
अलवर, 25 मई। घरेलू हिंसा के मामले अक्सर महिलाओं की ओर दर्ज करवाए जाते हैं, मगर यहां स्थित विपरीत है। यहां पर पति ने पत्नी के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दी है। शिक्षक पति का आरोप है कि पत्नी उसे घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटती है। पिटाई को सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

घर पर पति की पिटाई का यह मामला राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी का है। पीड़ित 41 वर्षीय अजीत यादव मूलरूप से हरियाणा के नारनौलिया पुलिस थाना इलाके के खोजावास व हाल आशियाना आंगन के रहने वाले हैं। राजस्थान के अलवर जिले में राजकीय खरखड़ा स्कूल में फिजिक्स के शिक्षक हैं।
शिक्षक अजीत यादव ने भिवाड़ी पुलिस को घरेलू हिंसा की शिकायत देकर बताया कि सोनीपत निवासी सुमन से उसकी कॉलेज टाइम से दोस्ती थी। दोनों ने 19 अप्रेल 2013 को प्रेम विवाह किया। शुरुआत में सब ठीक था, मगर बाद में झगड़े होने लगे और अब तो पत्नी बेवजह मारपीट करती है। मारपीट से परेशान अजीत ने पुलिस को शिकायत देने के साथ ही न्यायलय में परिवाद भी दिया है।
पत्नी का मारा, पति बेचारा !
प्रिंसिपल पति को पत्नी ने घर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पति ने कोर्ट से लगाई गुहार, कहा- तवे और डंडे से बुरी तरह पीटती है
लव मैरिज के बाद पत्नी ने शुरू की पति की खतरनाक पिटाई#अलवर जिले के भिवाड़ी का है मामला pic.twitter.com/Mu4rVdEhJe
— Rajesh Moga (@RajeshMogaLive) May 25, 2022
भिवाड़ी के फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि पीड़ित अजीत यादव सरकारी स्कूल प्रिसिंपल है। उसने पत्नी द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में न्यायालय में परिवाद पेश किया है। न्यायालय से जांच थाने भेजी गई थी। पुलिस जांच में उसकी पत्नी का जुर्म प्रमाणित माना गया है।
बता दें कि पति-पत्नी के पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। हालांकि पत्नी के मारपीट करने का कोई कारण अभी सामने नहीं आया है। पति ने शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पुलिस को दिखाए। वहीं, वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पत्नी सुमन अपने पति की जमकर पिटाई कर रही है। पीड़ित फुटेज में हाथ भी जोड़ता दिख रहा है।
7 साल छोटे युवक के साथ भागने की फिराक में थी फौजी की बीवी, डेढ़ साल का बेटे ने फेल की प्लानिंग