अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलवर : आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, खड़ा ट्रैक्टर पलट गया, टपूकड़ा में युवक की मौत

Google Oneindia News

अलवर। राजस्थान के अलवर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आंधी-तूफान ने यहां जमकर कहर बरपाया है। एक युवक की मौत हो गई। वहीं, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बड़ी संख्या में पेड़, बिजली के खम्भे भी धराशायी हुए हैं। कई जगह बैर के आकार के तो कई जगह सौ से डेढ़ सौ ग्राम तक के ओले गिरे।

धौलपुर में हुई थी तीन की मौत

धौलपुर में हुई थी तीन की मौत

अलवर से एक दिन पहले आंधी-तूफान का कहर धौलपुर जिला भी झेला चुका है। धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमो में शाम को अचानक तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का दौर शुरू हुआ। हरविलास कुशवाह के मकान की पट्टियां टूटने से 35 वर्षीय विमला पत्नी भीमसेन निवासी नौनेरा, 10 वर्षीय सत्यभान पुत्र भीमसेन निवासी नौनेरा और 8 वर्षीय सुहानी पुत्री कृष्णा की मात हो गई थी।

 टोल प्लाजा पर हादसा होते होते बचा

टोल प्लाजा पर हादसा होते होते बचा

अलवर में तेज अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि से क्षेत्र में टीन शेड व हॉर्डिंंग सहित दर्जनों पेड़ एवं बिजली के पोल धराशायी हो गए। बीरनवास स्थित टोल प्लाजा पर खड़ा ट्रक्र तेज अंधड़ का वेग नहीं झेल सका और पलट गया। हालांकि वहां मौजूद लोग एवं टोल प्लाजाकर्मी बाल-बाल बच गए, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर शाम तक रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था ठप रही। जिससे अंधेरा छाया रहा।

 टपूकड़ा में 27 वर्षीय युवक की मौत

टपूकड़ा में 27 वर्षीय युवक की मौत

अलवर के टपूकड़ा में तेज हवा के साथ क्षेत्र में 50 से 70 ग्राम के ओले गिरे। थोड़ी ही देर में गलियों व नालियों से बरसाती पानी सडक़ों पर बहने लगा। थाना क्षेत्र के गांव बुबकाहेड़ा में मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 27 वर्षीय हिबजू की मौत हो गई। सूचना पर टपूकड़ा पुलिस ने पहुंची और शव को टपूकड़ा सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 यहां पर हुई बारिश

यहां पर हुई बारिश

इधर, मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान के काफी भागों में मेघगर्जन के साथ हलके से मध्यम दर्ज की बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश डीग, भरतपुर, नोहर हनुमानगढ़ में 64 एमएम दर्ज की गई है। तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।

पत्नी से फोन पर बात करने के 4 घंटे बाद फौजी की मौत, एक जून को आने वाले थे घरपत्नी से फोन पर बात करने के 4 घंटे बाद फौजी की मौत, एक जून को आने वाले थे घर

Comments
English summary
thunder storm and Rain in alwar district, Death of young man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X