अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

थाने के अंदर आपस में भिड़ी तीन महिलाएं, बोली- ये मेरा पति है...नहीं मेरा है

Google Oneindia News

भिवाड़ी। राजस्थान के भिवाड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए। दरअसल, थाने में एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर तीन महिलाएं अपना हक जमाने के लिए पहुंच गईं। दो महिलाओं ने उसे अपना पति बताया, लेकिन कोई भी महिला शिकायत देने के लिए राजी नहीं हो रही थी। ये देखकर भिवाड़ी के फूलबाग थाने में मौजूद पुलिस भी परेशान हो गई।

क्या है मामला

क्या है मामला

भिवाड़ी की रहने वाली बंटी देवी नाम की एक महिला 40 वर्षीय हरिओम नाम के व्यक्ति को लेकर थाने पहुंची। बंटी ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले उसके पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद हरिओम से उसकी मुलाकात हुई। दोनों ने परिजनों के सामने शादी कर ली थी। बंटी ने बताया कि हरिओम ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से हरिओम उससे झगड़ा कर बेटे के पास गुरुग्राम चला जाता है। जहां उसका बेटा एक महिला के पास रहता है। इस बात को लेकर हरिओम और उसका झगड़ा चल रहा है। इसकी शिकायत देने वह उसे थाने लेकर आई है। बंटी ने पुलिस से कहा कि वह उसके साथ रहे नहीं तो उसे धोखाधड़ी के आरोप में जेल में डाले।

मंजू और सुमन भी पहुंची थाने

मंजू और सुमन भी पहुंची थाने

दोनों अभी थाने में ही मौजूद थे तभी गुरुग्राम की रहने वाली मंजू नाम की महिला भी थाने में पहुंच गई। मंजू ने बताया कि वह हरिओम और उसकी पहली पत्नी सुमन को पिछले 10-15 सालों से जानती है। उसने बताया कि हमारे परिवार ने हरिओम के बुरे वक्त में उसकी मदद की थी। सुमन ने अलग होने के बाद से ही उसका बड़ा बेटा उसके पास ही रह रहा था। इसलिए हरिओम उसके घर आता-जाता है। अभी यह मामला चल ही रहा था तभी हरिओम की पहली पत्नी सुमन भी थाने आ पहुंची। उसने पुलिस के सामने दावा किया कि हरिओम ने उसे तलाक नहीं दिया है। उसने झूठ बोलकर दूसरी महिला से शादी कर ली है।

शांतिभंग की धाराओं में पुलिस लिया हिरासत में

शांतिभंग की धाराओं में पुलिस लिया हिरासत में

सुमन ने कहा कि तलाक के सबूत को वह थाने में पेश करे। परिवार को उसकी जरूरत है वह आकर साथ रहे। अगर वह साथ नहीं रह सकता तो हमें गुजारे के लिए पैसे दे। जब पुलिस विवाद को नहीं सुलझा पाई तो उसने तीनों से शिकायत देने को कहा। इस बात पर गुरुग्राम निवासी महिला मंजू व पहली पत्नी सुमन एक पाले में हो गईं। मंजू ने कहा कि हरिओम अगर अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहेगा तो उसे कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर वह भिवाड़ी निवासी महिला के पास रहेगा तो वह उसका सारे हिसाब को चुकता कर दे। फूलबाग थाने के एसएचओ बालाराम ने बताया कि फिलहाल हरिओम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

<strong>ये भी पढ़ें:- ज्वेलरी की शॉप से चोरी हो गया 4 लाख का सोना, दुकानदार ने सीसीटीवी में देखी महिलाओं की करतूत</strong>ये भी पढ़ें:- ज्वेलरी की शॉप से चोरी हो गया 4 लाख का सोना, दुकानदार ने सीसीटीवी में देखी महिलाओं की करतूत

Comments
English summary
Three women claim one man as their husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X