अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलवर कांड : विवाहिता से पति के सामने रेप करने वाले पांचों दरिंदे पकड़े, वीडियो वायरल करवाने वाले को भी दबोचा

Google Oneindia News

Alwar News in Hindi, अलवर। राजस्थान को शर्मसार करने वाले थानागाजी विवाहिता सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब तक पांच मुख्य आरोपियों में से चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही अलवर गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवाने के आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। इस मामले में अभी एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गैंगरेप के पांचवें आरोपी छोटे लाल को भी पुलिस ने देर शाम पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने अभी पांचवें आरोपी छोटेलाल के पकडे़ जाने की पुष्टि नहीं की है।

<strong>राजस्थान: छान गांव में बिगड़ा साम्प्रदायिक सौहार्द, लाठी-भाटा जंग में कई लोग घायल </strong>राजस्थान: छान गांव में बिगड़ा साम्प्रदायिक सौहार्द, लाठी-भाटा जंग में कई लोग घायल

Four Accused arrested in alwar Case

एडीजी गोविन्द गुप्ता बोले-आरोपियों को दिलाएंगे सख्त सजा

इधर, पुलिस के प्रदेश के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर निगाह बनाये हुए हैं। गुरुवार को एडीजी विजिलेंस गोविंद गुप्ता भी थानागाजी पहुंचे और कहा आरोपियों को सख्त सजा दिलाने और और बचे हुए एक आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, अलवर गैंगरेप प्रकरण में गुरुवार को पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। अलवर में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने भी होपसर्कस पर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Four Accused arrested in alwar Case

राज्यसभा सांसद ने सीएम गहलोत को ठहराया जिम्मेदार

डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा कि अलवर कांड में जिस तरह 30 अप्रैल 2019 को पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद 2 मई 2019 को रिपोर्ट दर्ज हुई और उसके बाद राजनैतिक दबाव के चलते इसे 6 मई को होने वाले चुनावों तक दबाने का पुलिस ने प्रयास किया इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। अलवर दुष्कर्म मामले में मीणा ने दोषी पुलिसकर्मी व अधिकारियों के खिलाफ सेक्शन 4 में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। गौरतलब है राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में एक विवाहिता के साथ उसके पति के सामने पांच युवकों ने दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उनका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करवा दिया।

<strong>Udaipur Bride Kidnap केस में आया नया मोड़, 164 के बयानों के बाद अब दुल्हन ने जताई यह इच्छा, Video</strong>Udaipur Bride Kidnap केस में आया नया मोड़, 164 के बयानों के बाद अब दुल्हन ने जताई यह इच्छा, Video

Four Accused arrested in alwar Case

अलवर कांड में कब क्या हुआ (Alwar Case History)

-26 अप्रैल को 5 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
-28 अप्रैल को पीड़िता व पति ने पुलिस को शिकायत दी।
-30 अप्रैल को पीड़ित पक्ष ने अलवर एसपी से मुलाकात की।
-02 मई को आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज।
-06 मई को आरोपियों ने पीड़ित के अश्लील वीडियो वायरल करवाए।
-07 मई को पूरा प्रकरण राजस्थान के साथ-साथ देशभर में सुर्खियां बना।
-07 मई को अलवर एसपी राजीव पाचर एपीओ, थानागाजी एसएचओ सरदार सिंह सस्पेंड व एएसआई सहित 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।
-08 मई को आरोपियों की गिरफ्तारी व सजा की मांग के लिए प्रदेशभर में प्रदर्शन।
-09 मई को गैंगरेप के आरोपी हंसराज, महेश गुर्जर, अशोक व इंद्राज की गिरफ्तारी।
-09 मई को वीडियो वायरल करने के आरोप में थानागाजी के मुकेश को भी गिरफ्तार किया।

Comments
English summary
Four Accused arrested in alwar Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X