अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब रामगढ़ के चुनाव में बिगड़े बोल, बयानों में कभी 'फूटा सिर' तो कभी चली 'AK-47'

Google Oneindia News

Alwar News, अलवर। रामगढ़ के मतदाताओं के मन की बात गुरुवार को मतगणना के बाद सबके सामने आ गई है। यहां से कांग्रेस की साफिया जुबेर खान को 12 हजार 228 मतों से विधायक (Ramgarh MLA) चुना गया है। BJP के सुखवंत सिंह और BSP के जगत सिंह को हार का सामना करना पड़ा है।

gulab chand kataria safia khan jagat singh in ramgarh election

चुनाव के चलते राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ सीट (Ramgarh By Poll) पिछले तीन माह से देशभर की सुर्खियों में रही। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान से सप्ताहभर पहले यहां बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह मौत हो गई थी।

<strong>Ramgarh By Poll Result : राजस्थान में फिर लहराया कांग्रेस का परचम, साफिया जुबेर बनीं विधायक</strong>Ramgarh By Poll Result : राजस्थान में फिर लहराया कांग्रेस का परचम, साफिया जुबेर बनीं विधायक

ऐसे में उस समय यहां चुनाव रद्द कर दिए गए थे। जनवरी 2019 में उप चुनाव हुए हैं। 29 जनवरी को वोटिंग व 31 जनवरी को मतगणना की गई है। रामगढ़ के इस सियासी घमासान में नेताओं के बोल भी बिगड़े। हर किसी ने विवादित बयान दिया, जिनमें सिर फोड़ने से लेकर AK-47 चलाने तक की बात कही गई। आईए जानते हैं रामगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान सामने आए नेताओं के कुछ विवादित बयानों के बारे में।

साफिया जुबेर खान (Safia Zubair Khan MLA Ramgarh Alwar)

साफिया जुबेर खान (Safia Zubair Khan MLA Ramgarh Alwar)

सबसे ज्यादा विवादित बयान तो रामगढ़ की नई विधायक साफिया जुबेर खान का रहा। कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान ने नवम्बर 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों से कहा था कि जीत के लिए साम, दाम, दण्ड, भेद जैसे सारे हथकंडे अपना लेना। चाहे किसी का सिर ही क्यों ना फोड़ना पड़े। हर हाल में चुनाव जीतना है। इत्तेफाक देखिए साफिया खान चुनाव जीत भी गई हैं।

कुंवर जगत सिंह (Kunwar Jagat Singh alwar)

कुंवर जगत सिंह (Kunwar Jagat Singh alwar)

रामगढ़ में बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद बसपा ने पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह को प्रत्याशी बनाया था। जगत सिंह भी विवादित बयान देने से नहीं चूके। अपने समर्थकों को समर्थकों को सम्बोधित करते हुए जगत सिंह ने कहा था कि भाइयों डरने की जरूरत नहीं है। गोली चली तो पहली गोली मेरे सीने में लगेगी। पत्थर का जवाब AK-47 से करता हूं मैं...। तो आ जाओ अशोक जी, आ जाओ मोदी आ जाओ वसुंधरा जी। सबको पेटी पैक करके भेजूंगा...।

गुलाब चंद कटारिया (Former Home Minister Gulab Chand kataria)

गुलाब चंद कटारिया (Former Home Minister Gulab Chand kataria)

अक्सर विवादित बयानों की वजह से सर्खियों में रहने वाले राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया भी रामगढ़ की फिजा में विवादित बयान घोलने में कमी नहीं छोड़ी। भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए कटारिया ने पिछले सप्ताह समाज विशेष की ओर इशारा करके कहा कि राजस्थान के पुलिस थानों का रिकॉर्ड उठाकर देख लो। दुष्कर्म के 80 फीसदी मामलों के आरोपी एक ही समाज के होते हैं। ये उस समाज के हैं, जिसे कांग्रेस सरकार में आजादी मिलती है।

Comments
English summary
Rajasthan Political Leaders controversial speech in Ramgarh Election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X