अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुख्यात बदमाश सुरेश गुर्जर ने राजस्थान पुलिस पर फेंका सिलेण्डर, बोला-लौट जाओ वरना इसी से कर दूंगा ब्लास्ट

Google Oneindia News

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर थाना इलाके में छोटा सा गांव है आरसी। इस गांव के बलराम गुर्जर का बेटा सुरेश गुर्जर प्रदेश के 25 सबसे कुख्यात बदमाशों में से एक है। इस पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित है। अकेले सुरेश ने हत्या, लूट डकैती, चोरी जैसे 42 संगीन वारदातों को अंजाम दिया है।

अलवर और भरतपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अलवर और भरतपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अलवर और भरतपुर पुलिस को लम्बे समय से सुरेश गुर्जर की तलाश थी, जो बीती रात पूरी हो गई। अलवर और भरतपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान के कुख्यात बदमाश सुरेश गुर्जर को पकड़ने में सफलता मिली है। इसके साथ ही सहयोगी ज्वाला सिंह (35) पुत्र दर्शन सिंह निवासी गुलालकुण्ड थाना मथुरा गेट भरतपुर को भी गिरफ्तार किया है।

 यूं पकड़ा गया मोस्ट वांटेड सुरेश गुर्जर

यूं पकड़ा गया मोस्ट वांटेड सुरेश गुर्जर

अलवर एसपी पारिस देशमुख् के अनुसार मु​खबिर से इत्तला मिली थी कि बदमाश सुरेश गुर्जर अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने मय जाब्ता दबिश दी तब सुरेश गुर्जर कमरे में छिपा हुआ था। इस दौरान उसे पुलिस के घेराबंदी की भनक लगी तो उसने कमरे से गैस सिलेण्डर बाहर फेंका और पुलिस को वहां से चले नहीं जाने की स्थिति में सिलेण्डर के गोली मारकर ब्लास्ट करने की धमकी दी, लेकिन राजस्थान पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए सुरेश गुर्जर व उसके साथ ज्वाला सिंह को दबोच लिया। इनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं।

 पुलिस पर फायरिंग करके भागा

पुलिस पर फायरिंग करके भागा

सुरेश गुर्जर और पुलिस आमना सामना पूर्व में हो चुका है। पिछली बार गांव आरसी में पुलिस ने सुरेश गुर्जर को पकड़ने के लिए दबिश दी तो वह पुलिस पर फायरिंग करके भाग निकला था। अब भरतपुर और अलवर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करने सुरेश गुर्जर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस बार आरसी गांव की कार्रवाई में सुरेश गुर्जर को पुलिस ने सरेंडर करने को बोला तो उसने जवाब दिया कि कमरे में अपनी पत्नी की हत्या करके वो पुलिस पर आरोप लगा देगा। इसलिए यहां से चले जाओ, लेकिन पुलिस डटी रही और उसे पकड़कर ही दम लिया।

राजस्थान पुलिस का यह पूरा थाना बन गया महिला कुक का भाई, दोहिती की शादी में भात लेकर पहुंचे पुलिस वाले राजस्थान पुलिस का यह पूरा थाना बन गया महिला कुक का भाई, दोहिती की शादी में भात लेकर पहुंचे पुलिस वाले

Comments
English summary
Rajasthan Police arrests most Wanted Suresh gujjar from aarsi Village
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X