अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्थर के जवाब में AK-47 चलाने वाले BSP प्रत्याशी जगत सिंह पर एक्शन, ​3 तीन दिन में मांगा जवाब

Google Oneindia News

Alwar news, अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ (Ramgarh) विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी कुं. जगत सिंह को पत्थर के जवाब में एके-47 उठाना महंगा पड़ गया है। प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जगत सिंह (Jagat Singh) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। रिटर्निंग अधिकारी पंकज शर्मा ने विवादित वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जगत सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।

jagat singh

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान से पहले रामगढ़ सीट से BSP प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इस वजह से रामगढ़ सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया था। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 के लिए ही मतदान हुआ था। रामगढ़ सीट के लिए अब 28 जनवरी 2019 को मतदान होगा। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी वो ही रहेंगे, जिन्होंने उस समय नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। बसपा से इस बार जगत सिंह मैदान में हैं।

ये थे जगत सिंह के विवादित बोल

नौ जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जगत सिंह ने समर्थकों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि था कि भाइयों डरने की जरूरत नहीं है। गोली चली तो पहली गोली मेरे सीने में लगेगी। पत्थर का जवाब AK-47 से करता हूं मैं...। तो आ जाओ अशोक जी, आ जाओ मोदी आ जाओ वसुंधरा जी। सबको पेटी पैक करके भेजूंगा...।

बाद में भी अपने बयान पर डटे रहे

बाद में भी अपने बयान पर डटे रहे

जगत सिंह एके-47 वाला बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। इसके बाद अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भी जगत सिंह अपने विवादित बयान पर डटे रहे। पत्रकारों के सवाल पर जगत सिंह ने कहा था कि पत्थर के जवाब में एके-47 तो चलेगी ही चलेगी।

जानिए कौन हैं जगत सिंह ( Who is jagat Singh )

जानिए कौन हैं जगत सिंह ( Who is jagat Singh )

कुं. जगत सिंह पूर्व ​विदेश मंत्री natwar singh के बेटे हैं। अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्रीधारी जगत सिंह की शादी सौम्या से हुई है। इनके दो बच्चे हैं। कुं जगत सिंह भाजपा व कांग्रेस दोनों की टिकट पर विधायक रह चुके हैं। इस बार बसपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछला विधानसभा चुनाव 2013 भरतपुर जिले की कामां सीट से भाजपा की टिकट पर जीता है। इससे पहले अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे।

Comments
English summary
Notice issued to BSP Candidate jagat Singh For AK-47 controversial speech
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X