अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान की नामी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक करके लिखा-'कैसा लगा पाक का सरप्राइज 27 फरवरी को'

Google Oneindia News

अलवर। इन दिनों अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक होने का मामला सुर्खियां बना हुआ है। इस बीच राजस्थान के एक नामी विश्वविद्यालय की वेबसाइट भी हैक हो जाने और उस पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट किए जाने का भी मामला सामने आया है।

matsya university website Hacked Hackers wrote Pak supported slogan

राजस्थान के अलवर स्थित राजऋषि भृतहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट शुक्रवार को हैक हो गई। सुबह विद्यार्थियों ने वेबसाइट खोलकर देखा तो वहां हैकर्स की ओर से लिखे संदेश देखकर वे चौंक गए। साइट के होमपेज पर पाकिस्तान और तुर्की देश के झंडे दिखे। झंडे के नीचे अंग्रेजी में राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी अलवर, राजस्थान लिखा था। नीचे हैकर से अपना नाम मुहम्मद बिलाल बताया, जो खुद को टीम पीसीई का सदस्य बता रहा था। वेबसाइट को हैक कर होम पेज पर पाकिस्तान तुर्की जिंदाबाद लिखा हुआ नजर आया। सुबह 9 बजे विश्वविद्यालय की वेबसाइट वापस सामान्य हो गई।

matsya university website Hacked Hackers wrote Pak supported slogan

फैंटम 3 कब आ रही

अलवर के मत्स्य विवि की वेबसाइट हैक करने वाले ने जो सबसे चौंका देने वाली बात लिखी है वो ये है कि उसने मोदी का जिक्र करते हुए लिखा है कि फैंटम 3 कब आ रही है। साथ ही यह भी लिखा कि कैसा लगा पाकिस्तान आर्मी का सरप्राइज, 27 फरवरी को?, अगर अब भी सुकून नहीं आया तो दोबारा घुसके देख। गौततलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए 26 फरवरी को भारत की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई थी। अगले दिन 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था। इसी दौरान​ विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान सीमा में चले गए थे।

पहले भी हैक हो चुकी वेबसाइट

यह पहली बार नहीं है जब मत्स्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हुई हो, इससे पहले पिछले साल 2 नवंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हुई थी। 2 नवंबर को साइट के होमपेज पर पाक कोबरा कमांडर नाम की हैकर्स टीम का संदेश आ रहा था, जिसमें एक जासूस रूपी व्यक्ति का फोटो जो कम्पयूटर के सामने बैठा है और उसमें कोबरा सहित किसी सेना के कमांडर के फोटो प्रदर्शित हो रहे थे, वे इसमें साइट के हैक होने का संदेश दे रहे थे। इसके बाद 2 अप्रेल को एक बार फिर विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक की गई थी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा हुआ था। इस संबंध में मत्सय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सुमंत चावड़ा का कहना है कि कुलपति ने पिछली बार कहा था कि सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट करेंगे, उनका सिक्योरिटी सिस्टम अपडेट कहां गया।

<strong>जिसे सब समझते थे 'भाई' वो ही निकला प्रेमी, 'बहन' की शादी के 1 माह बाद उसे रात को खेत में ले गया...फिर </strong>जिसे सब समझते थे 'भाई' वो ही निकला प्रेमी, 'बहन' की शादी के 1 माह बाद उसे रात को खेत में ले गया...फिर

Comments
English summary
matsya university website Hacked Hackers wrote Pak supported slogan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X