अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jitendra soni : वो IAS जिन्‍होंने जान जोखिम में डालकर बचाई 8 जिंदगियां, मिला नागरिक सुरक्षा सेवा पदक

Google Oneindia News

अलवर, 15 अगस्‍त। राजस्‍थान कैडर के बेहतरीन आईएएस अफसरों में से एक हैं डॉ. जितेंद्र सोनी। ये अपने काम के सबसे जुदा अंदाज के चलते अक्‍सर सुर्खियों में रहते हैं। जहां-जहां भी जिला कलेक्‍टर रहे हैं वहां लीक से हटकर काम किए हैं। जालौर में तो खुद की जान की बाजी लगाने की नौबत आई तो भी ये पीछे नहीं हटे और आठ लोगों की जिंदगी बचा ली। अब इनके काम को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहचान मिली है।

हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं जितेंद्र सोनी

हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं जितेंद्र सोनी

अलवर जिला कलेक्‍टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को 15 अगस्‍त 2022 के मौके पर भारत सरकार द्वारा महामहिम राष्‍ट्रपति के नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। आईएएस डॉ. जितेंद्र सोनी मूलरूप से राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के धनसार गांव के रहने वाले हैं। किसान के बेटे हैं। शायद एक वजह यह भी ये किसानों की समस्‍याओं से बखूबी वाकिफ हैं और 'रास्ता खोलो अभियान ' अभियान भी चला चुके हैं।

 किसान के घर हुआ जन्‍म

किसान के घर हुआ जन्‍म

आईएएस जितेंद्र कुमार सोनी का जन्म 29 नवंबर 1981 को हनुमानगढ़ के किसान मोहन लाल सोनी के घर हुआ था। साल 2009 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर होम कैडर में ही आईएएस बन गए। ये काबिल आईएएस अफसर होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता, मोटिवेशनल स्‍पीकर भी हैं। युवाओं को कॅरियर के लिए मोटीवेट करते रहते हैं।

आईएएस जितेंद्र सोनी के खास अभियान

आईएएस जितेंद्र सोनी के खास अभियान

1. रास्ता खोलो अभियान, नागौर

2. चरण पादुका अभियान, जालौर
3. रक्तकोष फाउंडेशन, झालावाड़
4. स्कूल ऑन व्हील्स प्रोजेक्ट, पाली

इन जिलों में किया काम

इन जिलों में किया काम

आईएएस डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी अलवर, नागौर,झालावाड़ व जालौर में जिला कलेक्‍टर पद पर सेवाएं दे चुके हैं। इनके अलावा सिरोही के माउंट आबू में एसडीएम, पाली में असिस्‍टेंट कलेक्‍टर व जयपुर जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं। जिला कलक्‍टर रहते हुए इन्‍होंने कई शानदार अभियान चलाए।

जालौर में आठ लोगों की जान बचाई

साल 2016 में राजस्‍थान के जालौर जिले में भयंकर बाढ़ आई थी। तब डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी जालौर के जिला कलेक्‍टर थे। जालौर बाढ़ के दौरान डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी प्रभावित इलाके के दौरे पर थे। इस दौरान इन्‍होंने बाढ़ फंसे लोगों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल ली थी। आठ लोगों की जिंदगी बचाने व बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए इन्‍हें 'उत्तम जीवन रक्षा' समेत कई अवार्ड से सम्मानित किया गया।

IAS Tina Dabi की फोटो व्हाट्सएप DP में लगाकर लोगों को ऐसे मैसेज भेज रहा था डूंगरपुर का युवक IAS Tina Dabi की फोटो व्हाट्सएप DP में लगाकर लोगों को ऐसे मैसेज भेज रहा था डूंगरपुर का युवक

Comments
English summary
Jitendra soni IAS who saved 8 lives got Civil Defense Meritorious Service Medal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X