अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ज्वैलरी शोरूम से चुराई चेन कोरियर से माफीनामे के साथ वापस भेजी, जानिए क्या-क्या लिखते हुए मांगी माफी

Google Oneindia News

अलवर। राजस्थान के अलवर में चोरी का अजीब मामला सामने आया है। इसमें ज्वैलर को कोरियर से मिले एक पार्सल में शोरूम से चोरी हुई सोने की चेन के साथ-साथ एक माफीनामा भी मिला था, जिसमें किसी महेश नाम के व्यक्ति ने ज्वैलर से माफी मांगते हुए चोरी की चेन वापस लौटाने समेत कई बातों का जिक्र किया है।

Alwar jeweller Yogesh Goyal receives stolen gold chains by courier

बता दें कि अलवर के योगेश गोयल एंड संस ज्वैलर्स शोरूम पर 25 जून 2019 को तीन लोग आए थे। उन्होंने चांदी के छत्र खरीदे और 56 सौ का भुगतान करके चले गए। उनके जाने के बाद ज्वैलर योगेश गोयल को पता चला कि शोरूम से सोने की दो चेन गायब हैं, जो 35 ग्राम की थी।

अलवर पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

अलवर पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

शोरूम से सोने की दो चेन गायब होने की सूचना योगेश गोयल ने अलवर पुलिस को दी। पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें चेन चुराने की घटना रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने उसके आधार पर तीनों लोगों की पहचान की और उनमें से एक आरोपी को पकड़ भी लिया। शेष दो की तलाश में गुड़गांव में दबिश दी, मगर वे नहीं मिले।

जो बच्ची PM मोदी की गोद में खेली, उसका राजस्थान के अलवर से है यह गहरा कनेक्शनजो बच्ची PM मोदी की गोद में खेली, उसका राजस्थान के अलवर से है यह गहरा कनेक्शन

यह लिखा माफीनामे में

यह लिखा माफीनामे में

योगेश गोयल को 18 जुलाई को कोरियर के जरिए मिले माफीनामे में लिखा है कि 'आदरणीय सेठ जी, नमस्कार निवेदन है कि आपकी गलती से दो चेन हमारे पास रह गई ​थी, जिन्हें मंदिर होकर जाने के बाद आपकी दुकान पर वापस देने आ रहे थे कि जहां हम पुलिस देख घबरा गए और वापस चले आए। आपका पता मालूम न था। अब पता मालूम होने के पश्चात आपकी चेन कोरियर से वापस भेज रहे हैं। कृपा करके हमें दिल से क्षमा करें। आशा है कि आप हमारी गलती को दिल से क्षमा कर देंगे। आपका प्रार्थी महेश कुमार'

JODHPUR: पिता ने लिखित में स्वीकारा कि बेटी की शादी में दिया था दहेज, कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिएJODHPUR: पिता ने लिखित में स्वीकारा कि बेटी की शादी में दिया था दहेज, कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए

गिरफ्तारी से बचने के लिए लौटाई चेन

गिरफ्तारी से बचने के लिए लौटाई चेन

अलवर एसपी पारिस देशमुख अनिल ने बताया कि ज्वैलर योगेश गोयल को किसी महेश नाम के व्यक्ति से कोरियर के जरिए दोनों चेन व माफीनामा मिला है जबकि पुलिस ने चेन चुराने के आरोपियों की पहचान कर ली थी। अब उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए 23 दिन बाद चेन लौटाई है। उन्होंने अपराध किया है। उसके पुलिस के पास सबूत भी हैं। चेन लौटाने से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

<strong>पत्नी की हत्या कर युवती से लड़ा रहा था इश्क, दोनों ने एक रात साथ बिताई और अगले दिन मिली प्रेमी की लाश</strong>पत्नी की हत्या कर युवती से लड़ा रहा था इश्क, दोनों ने एक रात साथ बिताई और अगले दिन मिली प्रेमी की लाश

Comments
English summary
Alwar jeweller Yogesh Goyal receives stolen gold chains by courier
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X