अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्ची बाबा को पकड़कर लाने वाले को राजस्थान का यह नेता देगा 5 लाख रुपए, बाबा को दिलाएंगे समाधि

Google Oneindia News

Jaipur News in Hindi, जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा हर किसी के निशाने पर हैं। वजह ये है कि मिर्ची बाबा ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत नहीं होने की स्थिति में जिंदा समाधि लेने की घोषणा की थी। दिग्विजय चुनाव हार गए और बाबा भाजपा नेताओं समेत सोशल मीडिया पर लोगों के निशान पर आ गए।

Gyandev Ahuja announced five lakh Rupees award for mirchi-baba

मिर्ची बाबा को लेकर अब राजस्थान के भाजपा नेता ने पांच लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की है। अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहुजा ने घोषणा की है कि लोकसभा चुनाव में भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन करने वाले स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा को पकड़कर लाने वाले को पांच लाख रुपए का ईनाम दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बाबा को अग्नि के हवन कुंड में समाधि दिला दूंगा।

<strong>2 साल के बेटे काे 2 मंजिल से फेंक मां ने भी छलांग लगाई, देखें वायरल हो रहा LIVE वीडियो</strong>2 साल के बेटे काे 2 मंजिल से फेंक मां ने भी छलांग लगाई, देखें वायरल हो रहा LIVE वीडियो

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में आहुजा ने कहा कि इस बाबा को बस एक बार पकड़कर ले आए, बाकी इसे समाधि दिलाने का काम हम सब करवा लेंगे। कानून हाथ में लेने के सवाल पर अपना बचाव करते हुए अपनी बात को गोलमोल करने लगे।

दिग्विजय को जिताने के लिए किया था मिर्ची हवन

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार मध्यप्रदेश की भोपाल सीट सबसे हॉट सीटों में से एक थी। यहां कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा के बीच मुकाबला था। लेकिन लड़ाई यहां साध्वी वर्सेज संत की हो गई थी। दिग्विजय के पक्ष में कई साधु-संतों ने प्रचार किया था।

दिग्विजय सिंह की जीत के लिए महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद ने पांच क्विंटल लाल मिर्ची से हवन किया था। हवन की शुरुआत उन्होंने पांच मई से की थी। इस हवन में वैराग्यानंद के साथ कई और साधु-संत भी शामिल हुए थे। वैराग्यानंद ने प्रण लिया था कि अगर दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वे परिणाम आने के बाद जिंदा समाधि ले लेंगे।

Comments
English summary
Gyandev Ahuja announced five lakh Rupees award for mirchi-baba
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X