अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमिका जिया की गर्दन पर चाकू लगाकर गैंगस्टर पपला गुर्जर पुलिस से बोला-'जाने दो वरना इसे जान से मार दूंगा'

Google Oneindia News

अलवर। 5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर उर्फ विक्रम गुर्जर को लेकर राजस्थान पुलिस की विशेष टीम गुरुवार देर रात को 2 बजे नीमराणा पुलिस थाने पहुंची। पपला गुर्जर को 17 माह की फरारी के महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पकड़ा गया है। उसे शुक्रवार को अलवर जिले के नीमराणा पुलिस थाने पर लाया गया। अल सुबह ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस टीम उसे लेकर बहरोड के रेफरल अस्पताल पहुंची। वहां पर उसकी कोरोना समेत कई मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसका एक्स-रे किया गया। उसके बाद बहरोड कोर्ट में पेश किया।

Recommended Video

Gangster Papala Gurjar गिरफ्तार, Girlfriend पर रखा चाकू, जानिए कैसे बना गैंगस्टर | वनइंडिया हिंदी
 प्रेमिका जिया के घर से गिरफ्तार

प्रेमिका जिया के घर से गिरफ्तार

पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी प्रेमिका जिया के घर से गिरफ्तार किया गया था। दोनों को शुक्रवार सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहरोड़ लाया गया, जहां उसका सरकारी अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया, क्योंकि 27 जनवरी की रात को गिरफ्तारी के वक्त वह पुलिस को देखकर भागने लगा तो उसके पैरों में चोट आ गई थी। जिसका आज एक्सरे कराया गया। पपला गुर्जर को व्हील चेयर पर ही अदालत में पेश किया।

Papla Gurjar : फौजी की लव स्टोरी से गैंगस्टर बना पपला गुर्जर, अब खुद ने प्यार किया तो यूं हुआ खेल खत्मPapla Gurjar : फौजी की लव स्टोरी से गैंगस्टर बना पपला गुर्जर, अब खुद ने प्यार किया तो यूं हुआ खेल खत्म

पपला गुर्जर को 2 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

पपला गुर्जर को 2 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

विशिष्ट लोक अभियोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पपला गुर्जर को 2 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है, जहां उसकी शिनाख्त परेड की जाएगी। उसकी प्रेमिका को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पपला की शिनाख्त परेड के बाद ही उसे अदालत में दुबारा पेश किया जाएगा और फिर पूछताछ के लिए पीसी रिमांड मांगा जाएगा । आज उसकी कोरोना की जांच भी हुई।

बहरोड़ कोर्ट में पेशी के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात

बहरोड़ कोर्ट में पेशी के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात

बहरोड़ कोर्ट में पेशी के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात था। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और इस कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरपीएस अधिकारी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि यह राजस्थान पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश के हर कोने में मुखबिर तैनात कर इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। यह प्रयास करीब 17 माह में पूरे हुए। पपला गुर्जर को पकड़ने गई पुलिस टीमें बिल्कुल उस स्थिति में थी कि जिस भाषा में पपला गुर्जर जवाब देता उसी भाषा में पुलिस उसका जवाब देती। 17 माह बाद अब राजस्थान पुलिस ने चैन की सांस ली है।

नीमराणा थाने के अलग-अलग बैरक में

नीमराणा थाने के अलग-अलग बैरक में

जानकारी के अनुसार रात को नीमराणा थाने के अलग-अलग बैरक में कुख्यात बदमाश पपला और उसके महिला सहयोगी जिया को रखा गया, जिन्हें शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले एसओजी के विशेष दस्ते द्वारा और आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में उससे रात भर पूछताछ की गई वही उसकी महिला सहयोगी से भी पूछताछ में अन्य जगहों के बारे में और सहयोग करने की भूमिका निभाने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की गई।

 आएएसी की तीन कंपनियां

आएएसी की तीन कंपनियां

इनको कोर्ट में पेश करते वक्त आरएसी के जवान नीमराणा थाने से लेकर बहरोड कोर्ट तक तैनात दिखे। वहीं, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति के निर्देशन में पुलिस अधिकारी तैनात रहे। उनकी सुरक्षा में आएएसी की तीन कंपनियां , क्यूआरटी टीम तैनात थी। आरएसी के कम्पनियों में तीन सौ जवान थे। बता दें कि 6 सितंबर 2019 को कुख्यात बदमाश पपला को लेकर उसके सहयोगी एके-47 से फायरिंग करते हुए बहरोड थाने के लॉकअप से निकाल कर ले गए थे।

महिला साथी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

महिला साथी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने बताया पपला गुर्जर व उसकी महिला साथी को न्यायालय में पेश किया गया , जहां से उसे 2 दिन व महिला साथी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पपला को 2 दिन बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें 224, 225, 307, 450 वा 3 /25 में भी सभी मामले दर्ज हैं। वही बेहरोड के अलावा मुंडावर थाने में 2 मामले और दर्ज हैं।

पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जिम चलाती है

पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जिम चलाती है

उल्लेखनीय है कि पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जिम चलाती है। उसी के घर पर पपला रुका हुआ था। 27 जनवरी की रात को पुलिस टीम ने जीया के घर पर दबिश दी तो पपला ने प्रेमिका के गले पर चाकू लगाकर पुलिस से कहा कि 'उसे जाने दो वरना जान से मार देगा' इसके बाद वह तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। जहां से उसे पुलिस ने दबोच लिया।

पपला को 2 दिन बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा

पपला को 2 दिन बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने बताया पपला गुर्जर व उसकी महिला साथी को न्यायालय में पेश किया गया , जहां से उसे 2 दिन व महिला साथी को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पपला को 2 दिन बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें 224, 225, 307, 450 वा 3 /25 में भी सभी मामले दर्ज हैं। वही बेहरोड के अलावा मुंडावर थाने में 2 मामले और दर्ज हैं।

उसे जाने दो वरना जान से मार देगा

उसे जाने दो वरना जान से मार देगा

उल्लेखनीय है कि पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया उद सहर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जिम चलाती थी। उसी के घर पर पपला रुका हुआ था। 27 जनवरी की रात को पुलिस टीम ने जिया के घर पर दबिश दी तो पपला ने प्रेमिका के गले पर चाकू लगाकर पुलिस से कहा कि 'जाने दो वरना जान से मार देगा' इसके बाद वह तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। जहां से उसे पुलिस ने दबोच लिया।

Comments
English summary
Gangster Papla Gurjar and his girlfriend Riya in Behror court in High security
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X