अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Alwar : पूरा बहरोड़ थाना लाइन हाजिर, DSP-SHO निलंबित, गुंडों से यारी निभाने वाले 2 कांस्टेबल बर्खास्त

Google Oneindia News

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाना से फरार हुए कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर व उसके साथियों का चौथे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। बहरोड़ पुलिस थाना प्रकरण में अब विभागीय जांच के बाद पूरे थाने पर गाज गिरी है। डीएसपी व थानाधिकारी समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई हुई। वहीं, 'खाकी' से गद्दारी और अपराधियों से यारी निभाने वाले दो कांस्टेबलों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

छह सितंबर को छुड़ा ले गए थे पपला गुर्जर को

छह सितंबर को छुड़ा ले गए थे पपला गुर्जर को

बता दें कि छह सितम्बर 2019 की सुबह करीब नौ बजे हरियाणा की कुलदीप गैंग के एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला कर दिया था और लॉकअप में बंद अपने साथी गैंगस्टर का विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले गए थे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस थाने में एके47 से फिल्मी स्टाइल में फायर भी किए। बहरोड़ पुलिस ने रात को ही पपला गुर्जर को पकड़ा था।

ALWAR : बहरोड़ पुलिस थाने में घुसे हरियाणा के बदमाश, AK-47 से फायर करके छुड़ा ले गए पपला गुर्जरALWAR : बहरोड़ पुलिस थाने में घुसे हरियाणा के बदमाश, AK-47 से फायर करके छुड़ा ले गए पपला गुर्जर

डीजीपी ने जारी किए कार्रवाई के आदेश

डीजीपी ने जारी किए कार्रवाई के आदेश

पुलिस थाने के लॉकअप का ताला तोड़कर बदमाश को छुड़ा ले जाने के मामले में राजस्थान पुलिस की खासी किरकिरी हुई और मामले की उच्च स्तरीय विभागीय जांच शुरू करवाई गई। पुलिस ने जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है, मगर रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पपला गुर्जर फरारी प्रकरण में पूरे बहरोड़ पुलिस थाने की भूमिका संदिग्ध मानते हुए सभी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है।

Alwar : लादेन गैंग से बदला लेने आई डॉ. कुलदीप की गैंग कर गई बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला, VIDEOAlwar : लादेन गैंग से बदला लेने आई डॉ. कुलदीप की गैंग कर गई बहरोड़ पुलिस थाने पर हमला, VIDEO

किस पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई

किस पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई

जानकारी के अनुसार बहरोड़ पुलिस थाने के लॉकअप में बंद कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर को साथियों द्वारा थाने में घुसकर छुड़ा ले जाने के मामले में बहरोड़ के पूर्व डीएसपी जनेश तंवर, एसएचओ सुगन सिंह, हैड कांस्टेबल सुनील व कांस्टेबल कृष्ण को निलंबित किया गया है।

Alwar : आनंदपाल जितना खतरनाक है गैंगस्टर पपला गुर्जर, FB पर भी फैला रखी है दहशत, VIDEOAlwar : आनंदपाल जितना खतरनाक है गैंगस्टर पपला गुर्जर, FB पर भी फैला रखी है दहशत, VIDEO

ये दो कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त

ये दो कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त

मामले में बहरोड़ के वर्तमान डीएसपी रामजीलाल को एपीओ किया गया है। इसके अलावा कांस्टेबल विजयपाल व रामवतार को पुलिस की नौकरी से ही हटा दिया गया है। इन पर अपराधियों के खिलाफ मुखबिरी करने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।

69 का स्टाफ नया लगाया

69 का स्टाफ नया लगाया

राजस्थान डीजीपी ने बहरोड़ डीएसपी, थानाधिकारी व चार कांस्टेबलों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई करने के अलावा बहरोड़ पुलिस थाने क्षेत्र के सभी 69 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। इनके स्थान पर पूरा स्टाफ नया लगाया है।

papla gurjar

KBC में पहुंचीं 8वीं तक शिक्षित रूमा देवी, ये कभी 10 किमी दूर बैलगाड़ी से लाती थीं पीने का पानीKBC में पहुंचीं 8वीं तक शिक्षित रूमा देवी, ये कभी 10 किमी दूर बैलगाड़ी से लाती थीं पीने का पानी

Comments
English summary
Behror DSP SHO Suspended two Constable terminated in Papla Gurjar Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X