अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरपंच प्रत्याशी का वादा-'जीतते ही बनवा दूंगा एयरपोर्ट', जानिए इनका चुनाव परिणाम, वीडियो वायरल

राजस्थान : सरपंच प्रत्याशी का वादा-'जीतते ही बनवा दूंगा एयरपोर्ट', जानिए चुनाव परिणाम, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

अलवर। चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी जनता से अक्सर लंबे चौड़े वादे करते हैं, मगर राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 में सरपंच पद के प्रत्याशी ने वोट के बदले वादा करने में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। ऐसे-ऐसे वादे कर डाले, जो उसके बूते से भी बाहर हैं। एयरपोर्ट बनवाने तक का ख्वाब दिखा दिया। प्रत्याशी के वादों का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा से रामबाबू शर्मा जांगिड़ ने सरपंच पद के लिए पर्चा भरा और चुनाव प्रचार शुरू किया। इस दौरान जब रामबाबू से लोगों ने चुनाव लड़ने की वजह और जीतने के बाद गांव को लेकर उसके विजन के बारे में सवाल किया तो अजीब ही जवाब मिला।

प्रत्याशी की जुबानी, गांव के विकास का विजन

प्रत्याशी की जुबानी, गांव के विकास का विजन

जीतने के बाद गांव के विकास के सवाल पर रामबाबू शर्मा जांगिड़ का जवाब था कि 'मालाखेड़ा से सरपंच का चुनाव जीतते ही सबसे पहले गंदगी साफ करवाऊंगा। उसके बाद मेरे पास भगवान से ऑडर आया है कि मेरे प्लेन से डायरेक्ट उतरने के लिए गांव में हवाई अड्डा बनेगा। एयरपोर्ट का ऑडर मेरे पास पांच साल पहले ही आ चुका है, लेकिन मैं तो राजनीति में आने का इंतजार कर रहा था। इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए मुझे ज्यादा से ज्यादा वोटों से जल्द जीत दिलवाएं।

पानी का जहाज नहीं ये, अलवर का सरकारी स्कूल है, सोशल मीडिया में तस्वीर वायरलपानी का जहाज नहीं ये, अलवर का सरकारी स्कूल है, सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल

गांव के विकास के लिए रामबाबू की घोषणा

गांव के विकास के लिए रामबाबू की घोषणा

'गांव में सारे नाले दुबारा बनेंगे। गांव की सारी गंदगी दूर होगी। किसी भी सरकारी कार्यालय में काम करवाने जाने वालों से कोई एक भी रुपया नहीं मांगेगा। कार्यालय में जाते ही काम होगा। लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी'

मालाखेड़ा में पुलिस व्यवस्था पर जवाब

'मालाखेड़ा में गुंडाराज नहीं चलेगा। मालाखेड़ा में पुलिस की खराब व्यवस्था बनी हुई है। अलवर जिले में दो एसपी की व्यवस्था करवाएंगे। कम से कम। दो लग चुके हैं तो उनकी जगह चार लगवा देंगे। मालाखेड़ा को नई पंचायत समिति बना दी गई है। इसलिए सरपंच बनने के बाद शुरुआत के दो-चार महीने तो पंचायत के इसी भवन में काटेंगे। उसके बाद गांव की जमीन पर नया पंचायत भवन बनाएंगे। फिर पूरे गांव का विकास करेंगे'

 जानिए बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं ये

जानिए बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं ये

अलवर जिले में बड़े-बड़े वादे करने वाला सरपंच पद प्रत्याशी रामबाबू शर्मा जांगिड़ यहीं पर नहीं रुका। बच्चों के लिए कुछ करवाने के सवाल पर जवाब दिया कि 'मालाखेड़ा में बच्चों के लिए स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम के लिए जगह देख रखी है। सब कुछ पहले ही उपर से सेट है। भगवान के घर से आदेश आ चुका है मेरे पास'

 तो ये जनाब आईएसस भी बनना चाहते थे

तो ये जनाब आईएसस भी बनना चाहते थे

सरपंच प्रत्याशी रामबाबू आगे बात करते करते मूल मुद्दों ही से भटक गए और अपनी निजी जिंदगी पर आ गए। बोले- 'मैं आईएएस बनना चाहता था, लेकिन वहां भी मैं पैसों की वजह से रह गया। एमए पास हूं मैं। चपरासी से लेकर आईएएस का एग्जाम दिया है मैंने। इंटेलिजेंस ब्यूरो का एग्जाम भी दिया है। सब जगह फिट और पास हूं। भ्रष्टाचार की वजह से मुझे नौकरी से हटा दिया गया। भ्रष्टाचार गुप्त चलता है। खुले में नहीं।

फिर विकास के मुद्दे लौटे नेताजी
गांव मालाखेड़ा के लोगों को अपनी निजी जिंदगी से वाकिफ करवाने के बाद रामबाबू फिर विकास का राग अलापने लगे। बोले-मालाखेड़ा का पूरा विकास किया जाएगा। जो भी पैसे आएंगे वो सब विकास में खर्च किए जाएंगे। एक भी पैसा नहीं खाउंगा मैं। पंचायत भवन के सामने खाली पड़ी जमीन को शुद्ध हवा मिलने के लिए खुला रखूंगा। इसके चारदीवारी करवाकर पौधे लगवाएंगे।

 खड़े-खड़े ही निकाल दी सफाईकर्मियों की भर्ती

खड़े-खड़े ही निकाल दी सफाईकर्मियों की भर्ती

रामबाबू शर्मा जांगिड़ ने तो सरपंच चुनाव जीतने के लिए लंबी-लंबी फेंकने के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। बोला-गांव में गंदगी साफ करवाने के लिए सफाईकर्मियों की कमी है। एक-दो सफाईकर्मियों से क्या होगा। दो-चार और लगाएंगे। तीन-चार ट्रैक्टर ट्रॉली भी लाएंगे। इन सबके लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। भगवान अपने आप पैसे दिलवाएगा।

इतने वादों के बाद वोट मिले सिर्फ 58

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 में न केवल मालाखेड़ा सरपंच प्रत्यााशी रामबाबू का यह वीडियो वायरल हो रहा है बल्कि इसका चुनाव परिणाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 22 जनवरी को मालाखेड़ा में मतदान हुआ। शाम को मतों की गणना की गई। रामबाबू के चुनाव चिन्ह् कोट को महज 58 वोट मिले। मालाखेड़ा के लोगों ने हिम्मत सिंह को सरपंच चुना।

Comments
English summary
Alwar Malakhera Sarpanch candidate airport promise Video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X