अलवर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Onion Price : अलवर के किसानों को लाखों रुपए दे गया प्याज, किसान बोले-कभी नहीं देखे इतने रुपए

Google Oneindia News

अलवर। प्याज के भावों का 'शतक' लगने पर देशभर में आम आदमी के 'आंसू' निकल आए। वहीं, प्याज इस बार राजस्थान के अलवर के किसानों के लिए 'चांदी' साबित हुआ है। प्याज ने किसानों की झोली भर दी और एक ही झटके में उन्हें लखपति-करोड़पति बना दिया। जबकि कभी इसी प्याज को औने-पौने दामों पर बेचने की बजाय अलवर के किसान खेतों में नष्ट करने को मजबूर हुआ करते थे।

Alwar farmers happy due to onion price hike 2019

VIDEO : शादीशुदा पुलिस कांस्टेबल की लव स्टोरी, रात को 19 वर्षीय प्रेमिका का बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर...VIDEO : शादीशुदा पुलिस कांस्टेबल की लव स्टोरी, रात को 19 वर्षीय प्रेमिका का बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर...

बता दें कि इस बार भारी वर्षा के कारण देश के अन्य हिस्सों में प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। जबकि अलवर जिले का प्याज सुरक्षित रहा। प्याज की कमी के चलते थोक के भाव दिसम्बर 2019 में 125 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। प्याज से लदे एक ट्रक की कीमत 50 लाख रुपए तक पहुंच रही है। अलवर की फल सब्जी मंडी में प्याज की उपलब्धता के चलते प्याज के व्यापारी यहीं डेरा डाले हुए हैं। अलवर के खेतों में पैदा हुआ प्याज दिल्ली, पश्चिम बंगाल, एमपी, यूपी, और आसाम समेत कई राज्यों में भेजा जा रहा है। गुरुवार को ही अलवर की मंडी में प्याज के पांच हजार कट्टों की आवक हुई है।

प्याज से कमाई की कहानी, किसानों की जुबानी

अलवर जिले के अहमदपुर के किसान बन्नू खां की मानें तो उसने वर्ष 2019 में 50 लाख रुपए का प्याज बेचा है। खेती शुरू करने के बाद यह पहला मौका है जब बन्नू खां ने एक साथ इतने रुपयों का प्याज बेचा है। बन्नू खां कहते हैं कि प्याज की कमाई 50 लाख रुपए पहले कभी नहीं देखे। गांव भडौली के उमरदीन भी बन्नू खां की बात से सहमत ​नजर आए। उमरदीन ने बताया कि इस बार प्याज मालामाल कर दिया। महज पांच बीघा जमीन में प्याज की खेतीकर अब तक 7 लाख रुपए कमा चुका हूंं।

प्याज के भाव से व्यापारी भी हैरान

उत्तर प्रदेश से अलवर मंडी में प्याज खरीदने आए व्यापारी सोनू कुरैशी ने बताया कि प्याज का व्यापार लंबे समय से कर रहा हूं, मगर 100 से ज्यादा के थोक के भाव में प्याज पहले कभी खरीदा। गाजियाबाद के व्यापारी सुनील गुप्ता कहते हैं कि दिल्ली में प्याज खुदरा में 200 रुपए प्रतिकिलो में बिक रहा है। हमें अलवर मंडी से थोक में 125 रुपए प्रतिकिलो में खरीदना पड़ा है। प्याज के भावों में यह ऐतिहासिक तेजी है। इससे पहले कभी नहीं देखी।

jaipur bomb blast : आजमगढ़ के वो चार आतंकी, जिन्होंने जयपुर में किए आठ बम धमाके, चारों दोषी</a><a href=" title="jaipur bomb blast : आजमगढ़ के वो चार आतंकी, जिन्होंने जयपुर में किए आठ बम धमाके, चारों दोषी" />jaipur bomb blast : आजमगढ़ के वो चार आतंकी, जिन्होंने जयपुर में किए आठ बम धमाके, चारों दोषी

Comments
English summary
Alwar farmers happy due to onion price hike 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X