इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में महंगाई की मार खाकर बीवी अस्पताल में भर्ती, एक किलो आलू की सब्जी एक दिन में बनाने पर गरीब पति ने पीटा

Husband beat his wife, increased prices of potatoes, potatoes, Prayagraj, Prayagraj news, latest news of Prayagraj, Prayagraj news in Hindi, latest Prayagraj news, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh news, fight with expensive potatoes, पति ने की पत्नी की पिटाई, आलू के बढ़ दाम, आलू, प्रयागराज, प्रयागराज सम

Google Oneindia News

प्रयागराज। आसमान छू रहे सब्जियों के दामों ने लोगों के किचन का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है, जिससे आम लोगों के लिए परेशानियां और बढ़ गई है। आलम यह है कि प्याज के साथ ही आलू और टमाटर भी अब रुलाने लगे हैं। आलू बाजारों में 50 से 60 रुपए किलो तक बिक रही हैं। जिसकी वजह एक युवक ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर जमकर पीटा दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ज्यादा आलू काटकर सब्जी बना दी थी। बता दें, महिला को पिटाई की वजह से गंभीर चोटें आई हैं जिसे स्‍वरूपरानी नेहरू चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया।

wife beaten by husband for making one kg potato vegetable in one day

यह पूरा वाक्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कैंट इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, महिला का पति किशन रिक्‍शा चलाता है। रिक्शा चलाकर ही किशन पूरे परिवार का पेट पालता है। शुक्रवार को वह बाजार से एक किलो आलू खरीदकर घर पहुंचा। सब्‍जी का थैली कमरे में रखकर वह हाथ-मुंह धुलने चला गया। वापस लौटा तो झोला खाली पाया। पत्‍नी सुनीता से पूछा तो पता चला कि उसने आलू मटर की सब्‍जी बना ली है जिसमें पूरे आलू का इस्‍तेमाल कर लिया। यह सुनते ही किशन का पारा गरम हो गया और उसने पत्‍नी की जमकर पिटाई कर दी।

पिटाई से जख्‍मी पत्‍नी बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। आसपास के लोगों ने उसे स्‍वरूपरानी नेहरू चिकित्‍सालय में भर्ती कराया है। दरअसल, किशन तीन दिन के लिए एक किलो आलू खरीदकर लाया था पर पत्‍नी ने इसे एक ही दिन में खत्‍म कर डाला। किशन की मानें तो वो पूरे दिन रिक्शा चलाकर 200 से 300 तीन सौ रुपए कमा पता है। ऐसे में वो घर का खर्चे कैसे चलाएं।

वहीं, कैंट थाना प्रभारी नीरज वालिया ने बताया कि महंगाई से परेशान रिक्‍शा चालक ने गुस्‍से में आकर अपनी पत्‍नी की पिटाई की है। सुनीता को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक होने के बाद उसने पति के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ना करने की बात कही है इसलिए पुलिस ने किशन को छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:- हिंदू युवती संग कोर्ट मैरिज करने जा रहे मुस्लिम युवक को लोगों ने पीटा, फिर रिक्‍शे में बैठाकर साथ ले गई पंजाब पुलिसये भी पढ़ें:- हिंदू युवती संग कोर्ट मैरिज करने जा रहे मुस्लिम युवक को लोगों ने पीटा, फिर रिक्‍शे में बैठाकर साथ ले गई पंजाब पुलिस

Comments
English summary
wife beaten by husband for making one kg potato vegetable in one day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X