इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज से लखनऊ के बीच वॉल्वो बसों का संचालन बंद, अब ऐसे कीजिए सफर

Google Oneindia News

इलाहाबाद/प्रयागराज। वॉल्वो के आरामदायक एसी सफर के शौकीन यात्रियों को योगी सरकार ने प्रचंड गर्मी के बीच जोरदार झटका दिया है। वॉल्वो बसों का संचालन शासन की ओर बंद कर दिया गया है। यूपी रोडवेज सेवा के तहत प्रयागराज से राजधानी लखनऊ आने जाने वाली वॉल्वो की एसी बसों की सेवा अब उपलब्ध नहीं है जिससे यात्रियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वॉल्वो एसी बसों के बंद करने के पीछे कारण अनुबंध का खत्म होना बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में रोडवेज के अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों की समस्या को देखते हुये जनरथ बसें प्रयागराज से लखनऊ के बीच चलाई जा रही हैं। हालांकि जिन जनरथ बसों को वॉल्वो के स्थान पर लाया गया है, वह दूसरे रूट पर चलने वाली बसें, इससे संबंधित रूटों पर लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

Volvo buses will not run between pryagraj and lucknow

34 बसों में 10 बंद
प्रयागराज बस अड्डे से प्रतिदिन 34 एसी बसें लखनऊ के बीच चलती है। इनमें 10 वॉल्वो एसी बसें भी शामिल हैं। जिनका संचालन इस समय बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि सुबह 6 बजे से ही वॉल्वों का सफर शुरू हो जाता था और नियमित अंतराल पर रात 10 बजे तक यह वीआईपी बस सेवा लोगों को मिलती थी। लेकिन अचानक अनुबंध खत्म होने के कारण शासन स्तर पर इस बस सेवा को बंद कर दिया गया है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन ने बताया कि शासन द्वारा ही इस पर फैसला हुआ है। वॉल्वो के स्थान पर जनरथ बस को लखनऊ प्रयागराज रूट पर लगाया गया है। भीड़ अधिक होने के कारण दूसरे रूट की जनरथ बस का संचालन भी प्रयागराज से लखनऊ के बीच किया जा रहा है।

जनरथ व शताब्दी से करें सफर
लखनऊ से प्रयागराज के बीच अब आपको बाई रोड सफर करना है और अब यूपी रोडवेज सेवा का इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो आपको दो बस सेवाएं बेहतर विकल्प देंगी। इनमें जनरथ सेवा की बस व शताब्दी बस यात्रा के लिये मिलेंगी। जनरथ की कुल 11 बसें व शताब्दी की 13 बसें प्रतिदिन इस रूट पर चल रही हैं। इन दोनों बसों का किराया भी काफी कम है और वाल्वो के सापेक्ष इसमें यात्रियों को किराये की बचत होगी। हालांकि आराम दायक सफर के मामले में वॉल्वो काफी लोकप्रिय बस थी। वाल्वो का किराया जहां 482 रूपये प्रयागराज से लखनऊ का है। वहीं, जनरथ का 287 रूपये व शताब्दी का 334 रूपये किराया है।

<strong>ये भी पढ़ें-नोटिस लेकर पहुंचे सब इंस्पेक्टर को दबंगों ने ही पीट दिया, जान बचाकर भागे</strong>ये भी पढ़ें-नोटिस लेकर पहुंचे सब इंस्पेक्टर को दबंगों ने ही पीट दिया, जान बचाकर भागे

Comments
English summary
Volvo buses will not run between pryagraj and lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X