इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छात्रा को कॉलेज से वापस लाने के लिए बोलेरो से निकले 2 युवकों की जान मुश्किल से बची

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से दो युवकों की जान जाते-जाते बची। दो युवक अपनी बोलेरो से किसी छात्रा को लेने इंटर कॉलेज आए थे। तभी वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझा। कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे दोनों युवक बोलेरो के साथ वहां से भागने लगे। इस पर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। शोर-शराबे में अन्य लोगों ने भी बोलेरो वालों को बच्चा चोर समझा और पीछा करने लगे। बोलेरो सवार दोनों युवकों पर एक के बाद एक करीब 10 गांवों में पथराव हुआ। लोगों की भीड़ ने उन्हें सड़क पर बेंच, बल्ली, ईंटें डालकर रोकने की कोशिश की। जबकि, वे युवक जान बचाने के लिए हर बैरियर तोड़कर इधर-उधर भागे फिरे। जब पुलिस को मामले का पता चला तो ​सिपाही काफी देर तक गांव-गांव जाकर लोगों को अफवाह से सावधान करती रही और युवकों की सच्चाई बताती रही।

छात्रा के पास बोलेरो घूमती देख लोगों ने बच्चा चोर समझा

छात्रा के पास बोलेरो घूमती देख लोगों ने बच्चा चोर समझा

संवाददाता के अनुसार, घटना प्रयागराज शहर के मांडा इलाके के इंटर कालेज से शुरू हुई। यहां अपराह्न में छुट्टी हुई थी। इसी दौरान एक बोलेरो आई और सड़क किनारे पैदल चल रही छात्रा के साथ-साथ धीरे-धीरे चलने लगी। बोलेरो में बैठा युवक खिड़की से ही छात्रा के साथ बात कर रहा था। छात्रा के साथ उसकी सहेली भी थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने बोलेरो को छात्राओं के पास देखा तो उन्हें बच्चा चोर गिरोह के होने का शक हुआ। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग लाठी-डंडा लेकर बोलेरो की ओर दौड़ पड़े। युवकों ने स्थिति को भांपा और जान बचाने के लिये गाड़ी भगाने लगे। तब तक गाड़ी पर पथराव शुरू हो गया।

गांववाले युवकों पर पत्थर फेंकने लगे, वो बोलेरो लेकर भागे

गांववाले युवकों पर पत्थर फेंकने लगे, वो बोलेरो लेकर भागे

युवक घटना स्थल से तो भाग निकले, लेकिन आगे जो कुछ हुआ वह बहुत खौफनाक था। ग्रामीणों ने फोन पर दूसरे गांवों में खबरे भेजनी शुरू कर दी। सैकडों लोग लाठी- डंडा, ईट - पत्थर के साथ गांव के रास्ते पर घेराबंदी करने लगे। जैसे ही दूर से बोलेरो किसी गांव के नजदीक पहुंचती गुहार मच जाती और पथराव शुरू हो जाता। बोलेरो का दर्जनों लोगों ने बाइक, जीप व अन्य गाड़ियों से पीछा शुरू कर दिया।

गांववालों ने सड़क ब्लॉक कर रोकने की कोशिश की

गांववालों ने सड़क ब्लॉक कर रोकने की कोशिश की

जगह-जगह लोगों ने सडक पर बेंच, बल्ली, ईंट, पेड़ की डाल से बैरियर जैसा ब्लॉक कर दिया। युवक बोलेरो को कभी बैरियर तोडकर कभी खेत में गाडी कुदाकर आगे भागते रहे। घेरेबंदी, ईंटें होने पर भी दोनों युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी। इसी तरह दस गांवों को पार करने के बाद गाडी किसी तरह हाईवे तक पहुंची। उरुवा में दोनों ने एक रिश्तेदार के घर गाड़ी खड़ी की तो वह थरथर कांपते रहे। रिश्तेदारों ने दोनों को बचाकर दूसरे वाहन से वहां से उन्हें घर पहुंचाया।

पुलिसवाले भी बोलेरो का पीछा करने लगे

पुलिसवाले भी बोलेरो का पीछा करने लगे

बताया जाता है कि जब बोलेरो भाग रही थी तो एसओ मांडा प्रिंस दीक्षित भी गाड़ी का पीछा करने लगे। एसपी गंगापार दीपेंद्र चौधरी भी पहुंच गए। हालांकि, बाद में उन्हें पता चल गया कि असलियत क्या है। पुलिस ने बोलेरो को उरुवा क्षेत्र के भड़ेवरा गांव से बरामद किया और दोनों से बात की। जिसके बाद पता चला दोनों युवक उस छात्रा के रिश्तेदार हैं।

बाद में चला पता- वो युवक छात्रा के रिश्तेदार थे

बाद में चला पता- वो युवक छात्रा के रिश्तेदार थे

छात्रा कुछ दिनों पहले एक शादी में गयी थी, जहां इसी रिश्तेदार युवक से उसकी गहरी दोस्ती हो गई थी। सोमवार को युवक अपने भाई के साथ छात्रा के कॉलेज बोलेरो गाड़ी से मिलने पहुंचा था। छुट्टी के बाद दोनों गाड़ी चलाते हुए ही छात्रा से बात करते चल रहे थे, कि बच्चा चोर की गुहार में फंस गये। घटना के बाद छात्रा छात्रा के मां-बाप को थाने बुलाया गया। लेकिन, उन्होंने रिश्तेदारों ने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने गांव-गांव जाकर लोगों से कहा कि वो बच्चा चोर नहीं थे

पुलिस ने गांव-गांव जाकर लोगों से कहा कि वो बच्चा चोर नहीं थे

वहीं, अफवाहों पर पुलिस की टीमें उन सभी गांव गई जहां-जहां पथराव हुआ। ग्रामीणों को समझाया गया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, नहीं तो अनहोनी हो जाती।

यह भी पढ़ें: निकाह के 14 साल बाद महिला को मायके में दिया 3 तलाक, पुलिस ने दूसरी धाराएं लगाकर भेजा जेलयह भी पढ़ें: निकाह के 14 साल बाद महिला को मायके में दिया 3 तलाक, पुलिस ने दूसरी धाराएं लगाकर भेजा जेल

Comments
English summary
Villagers Attacked on Bolero In Speculation Of Being Child Abductors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X