इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपीटीईटी 2018 : संशोधित आंसर की जारी, देखिए किन प्रश्नों के बदले गए हैं उत्तर

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी की संशोधित 'आंसर की' जारी कर दी गई है। अभ्‍यर्थी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से संशोधित आन्सर-की देख सकते हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी परीक्षा में 6 प्रश्नों में बदलाव किया गया है। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में तीन प्रश्नों में संशोधन हुआ है। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर टीईटी की संशोधित उत्तरमाला में एक प्रश्न के चारों विकल्प गलत थे। इसलिए उस प्रश्न के सापेक्ष सभी परीक्षार्थियों को समान अंक दिया जाएंगे।

यूपीटीईटी 2018 : संशोधित आंसर की जारी, देखिए किन प्रश्नों के बदले गए हैं उत्तर

22 सवालों पर दर्ज कराई गई थी आपत्ति

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के कुल 22 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा निस्तारित कराया गया। कुल 9 प्रश्नों पर आपत्तियां सही पाई गई हैं, जिनमें बदलाव सुनिश्चित कर संशोधित आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

यूपीटीईटी 2018 : संशोधित आंसर की जारी, देखिए किन प्रश्नों के बदले गए हैं उत्तर

प्राथमिक स्तर के इन प्रश्नों में हुआ बदलाव

1 - प्रश्न - सीखने के वक्र अभ्यास द्वारा सीखने की मात्रा, गति और प्रगति।
- संशोधन पूर्व- एबिंगहास
- संशोधन के बाद- कोई विकल्प सही नहीं मिलने से अब सभी को बराबर अंक मिलेंगे।

2 - प्रश्न - गिरोह अवस्था किस आयु वर्ग।
- संशोधन पूर्व-16-19 वर्ष एवं नैतिकता
-संशोधन के बाद- 8-10 वर्ष एवं समाजीकरण

3 - प्रश्न - समावेशी कक्षा में किस प्रकार का/के।
- संशोधन पूर्व- केवल विशिष्ट
- संशोधन के बाद- सामान्य व विशिष्ट दोनों

यूपीटीईटी 2018 : संशोधित आंसर की जारी, देखिए किन प्रश्नों के बदले गए हैं उत्तर

4 - प्रश्न - मेरी भव बाधा हरो ............ में अलंकार।
- संशोधन पूर्व-श्लेष
- संशोधन के बाद- श्लेष व रूपक दोनों विकल्प सही

5 - प्रश्न - सम्प्रेष्ण कला क्या नहीं हैं
- संशोधन पूर्व - विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना
- संशोधन के बाद - अलंकरण

6 - प्रश्न - तद्भव-तत्सम का गलत मेल
- संशोधन पूर्व- लुनाई-लावण्यता
- संशोधन के बाद- लुनाई-लावण्यता व आंत-अंत्र दोनों विकल्प सही

यूपीटीईटी 2018 : संशोधित आंसर की जारी, देखिए किन प्रश्नों के बदले गए हैं उत्तर

महत्वपूर्ण बात

प्राथमिक स्तर की परीक्षा पूछे गए प्रश्नों में दो सवालों के उत्तर में दो विकल्प सही थे, जबकि तीन प्रश्न के उत्तर बदले गए हैं। संशोधित आंसर की में जो उत्तर सही दर्शाए गए हैं उन्हें ही अब सही माना जाएगा और जिन्होंने अपने प्रश्न पत्र में इन्हीं सही उत्तरों का चयन किया है, अब उन्हें इसका अंक प्रदान किया जाएगा। हालांकि जिन लोगों ने सही उत्तर का चयन पूर्व में नहीं किया था, उन्हें इसका कोई अंक नहीं मिलेगा। अगर उन्होंने गलत विकल्प का चयन किया होगा तो उन्हें माइनस मार्किंग से भी गुजरना पड़ेगा। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि उच्च प्राथमिक टीईटी में दो सवालों के उत्तर एक से अधिक और एक प्रश्न के उत्तर में बदलाव किया गया है। अभ्यार्थी संशोधित आंसर की में अपने उत्तर का मिलान कर ले।

ये भी पढ़ें:- यूपी: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- हत्या के मामले में आजीवन कारावास होगी न्यूनतम सजाये भी पढ़ें:- यूपी: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- हत्या के मामले में आजीवन कारावास होगी न्यूनतम सजा

Comments
English summary
uptet correction answer key gone dsclosed now see the answer allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X