इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

7950 पदों पर भर्ती वाली TGT परीक्षा की Answer-key जारी, इस लिंक पर देखें

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ( UPSESSB ) ने 7950 पदों वाली टीजीटी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद सभी सीरीज की आन्सर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से सभी विषयों व सीरीज की आन्सर की डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही वह प्रश्न उत्तर जिनपर उन्हें संशय हो उस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकेंगे।

UPSESSB TGT Answer Key 2019 released, check here

गौरतलब है कि टीजीटी भर्ती के लिये बीते 8 व 9 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी। जिसकी आन्सर की अब जारी की गयी हे। विशेष कार्यधिकारी चंद्र दिवेदी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिनांक 27 मार्च से 3 अप्रैल के बीच अभ्यर्थी ईमेला आईडी ( [email protected]) पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। आपत्ति में नाम, अनुक्रमांक, विषय, व बुकलेट सीरीज का अंकन हो साथ ही साक्ष्य को भी स्कैन कर ईमेल में संलग्न करें। 3 अप्रैल के बाद कोई भी आपत्ति नहीं स्वीकार्य की जायेगी।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की
आन्सर की डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। यहां मुख्य पेज पर ही अलग अलग विषय की आन्सर की के लिंक दिखाई पडेंगे। जिनमें विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी, गणित, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, संगीत गायन, संगीत वादन, वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा, सिलाई, बंगला विषय की आन्सर की अपलोड की गई है। आप दिये गये लिंक पर क्लिक कर आन्सर की डाउनलोड कर सकते हैं। आन्सर की सीधे देखने के लिये आप नीचे दिये गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिंक वेबसाइट - http://www.upsessb.org/
यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है, यहां मुख्य पेज पर ही सभी सीरीज व विषय के आन्सर की वाले लिंक जारी किये गये हैं।

लिंक - http://www.upsessb.org/content/Vigyapti 26 03 2019.pdf
इस लिंक से आप आन्सर की से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति व अन्य जानकारियां देख सकते हैं।

भर्ती के बारे में
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 6 जून 2016 को प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों का विज्ञापन जारी किया था। हालांकि इसके साथ प्रवक्ता संवर्ग भर्ती का विज्ञापन भी संलग्न था। इस भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों को अशासकीय कालेजों में नियुक्ति मिलेगी। याद दिला दें कि यह भर्ती आते ही बडी संख्या में आवेदन हुये और 30 जुलाई 2016 को आवेदन की तिथि समाप्त होने के बाद आवेदनकर्ताओ की संख्या 10 लाख 71 हजार 382 पर पहुंच गई थी। इस भर्ती में प्रशिक्षित स्नातक के 7950 पदों के लिए 6 लाख 55 हजार 304 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। प्रशिक्षित स्नातक वर्ग के अभ्यर्थियों की परीक्षा 8 व 9 मार्च को आयोजित की गयी थी। जिसकी अब आन्सर की जारी की गई है।

<strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सुल्तानपुर से कभी कोई महिला नहीं पहुंची संसद, अब मैदान में मेनका गांधी</strong>ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सुल्तानपुर से कभी कोई महिला नहीं पहुंची संसद, अब मैदान में मेनका गांधी

Comments
English summary
UPSESSB TGT Answer Key 2019 released, check here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X