इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोशल मीडिया पर Coronavirus को लेकर फैला रहे थे अफवाह, प्रयागराज और भदोही से तीन गिरफ्तार

Google Oneindia News

प्रयागराज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर उत्तर प्रदेश में कार्रवाई हुई है। यूपी पुलिस ने प्रयागराज और भदोही जिले से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन तीनों के द्वारा सोशल मीडिया साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाई जा रही थी, जिस का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।

Up Police has arrested three people on charges of spreading rumours on Coronavirus

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस इन दिनों पैनी नजर रखे हुए है। जो भी लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं, पुलिस तत्काल उन पर कार्रवाई कर रही है। प्रयागराज जिले के रहने वाले मौ. शाहीद और भदोही जिले के रहने वाले अकमल अंसारी और अब्दुल मोतल्लीब ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह फैलाई थी, जिस को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तीनों युवकों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

धार्मिक द्वेष फैलाने की कोशिश में थे आरोपी
भदोही के दोनों युवकों पर आरोप है कि इन दोनों के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही थी कि एक धर्मविशेष के लोगों को डॉक्टर गलत तरीके से पॉजिटिव बताकर गलत रिपोर्ट बना रहे हैं। इसके अलावा, इन दोनों ने अफवाह फैलाने वाली कई ऐसी बातें अपनी पोस्‍ट में लिखी थीं, जो दो समुदायों के बीच नफरत बढ़ाने के लिए काफी थीं। आरोप है कि दोनों युवक लगातार वाट्सएप ग्रुप पर भ्रामक पोस्ट डाल रहे थे। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाली इस पोस्ट की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई थीं।

आईटी एक्‍ट के तहत दर्ज हुआ है मामला
क्राइम ब्रांच की टीम ने जल्‍द ही दोनों को युवकों को इलेक्‍ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से खोज निकाला। दोनों के खिलाफ आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

मुरैना: तेरवहीं भोज में शामिल हुए 1500 लोग, अब एक परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिवमुरैना: तेरवहीं भोज में शामिल हुए 1500 लोग, अब एक परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

Comments
English summary
Up Police has arrested three people on charges of spreading rumours on Coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X