इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP Board Result 2019: 27 अप्रैल को घोषित होगा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट की तिथि आज जारी कर दी गई। 27 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर साढ़े 12 बजे तक घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि बोर्ड ने रिजल्ट 15 दिन पहले ही तैयार कर लिया था। वेबसाइट पर अपलोडिंग का प्रोसेस तैयार करने व शासन से तरीख की अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है। गुरुवार को तारीख तय होने के बाद घोषणा कर दी गई।

UP Board Result 2019 Will be announced on April 27

57 लाख बच्चे हुये थे शामिल
यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 57 लाख से अधिक परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे। इन सभी को बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि इस समय बोर्ड की परीक्षाएं रिकार्ड समय में खत्म करायी गयी थी। इस साल हाईस्कूल परीक्षा 7 सात फरवरी से शुरू हुई 28 फरवरी 2019 तक संपन्न करा ली गयी। जबकि बारहवी की परीक्षा का आयोजन भी 7 फरवरी से शुरू हुआ जो 2 मार्च को खत्म हुआ। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिये हाईस्कूल में 31,95,603 व इंटरमीडिएट में 26,11,319 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

महत्वपूर्ण बातें
बोर्ड परीक्षा में इस बार 57.87 लाख परीक्षार्थी शामिल को शामिल होना था। जिनमें हाईस्कूल में 3203041 और इंटरमीडिएट में 2584957 परीक्षार्थी शामिल थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में काफी कमी आई थी और 8.51 लाख स्टूडेंट घट गये थे। पिछले वर्ष 66.39 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी कमी आई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 195 केंद्र कम बनाए गए थे। 2018 की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8549 केंद्र बनाए गए थे। लेकिन इस बार 8354 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस बार बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 52 हजार 881 विद्यार्थी ने परीक्षा छोड़ी हैं। इनमें हाईस्कूल के 2 लाख 51 हजार 864 और इंटरमीडिएट के 4 लाख 1 हजार 17 परीक्षार्थी शामिल हैं। जबकि नकल करते हुये 403 परीक्षार्थियों को पकडा गया, जब नकल को लेकर कुल 68 एफआईआर पूरे उत्तर प्रदेश में दर्ज करायी गयी हैं।

ये भी पढ़ें:- इलाहाबाद सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

English summary
UP Board Result 2019 Will be announced on April 27
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X