इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP Board Exam 2019: 5.87 लाख से ज्यादा ने छोड़ दी बोर्ड परीक्षा, अभी बढ़ेगी संख्या

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में जो नजारा पिछले वर्ष देखने को मिला था, कुछ ऐसा ही हाल इस वर्ष भी नजर आ रहा है। नकलचियों पर कड़ाई से विद्यार्थी परीक्षा छोड़कर भाग रहे हैं और हर विषय की परीक्षा के साथ विद्यार्थियों के परीक्षा छोड़ने का क्रम जारी है। प्रत्येक विषय की परीक्षा के साथ यह आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 5,87,335 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।

6 लाख पार कर जाएगा आंकड़ा

6 लाख पार कर जाएगा आंकड़ा

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और नकलचियों पर कड़ाई के कारण उनके परीक्षा छोड़ने का क्रम चल रहा है। शुरुआती दिनों में ही यह जाहिर हो गया था कि यह संख्या बोर्ड परीक्षा के खत्म होने तक बहुत अधिक हो जाएगी। उसी के अनुक्रम में हाई स्कूल की कला व इंटरमीडिएट के व्यवसायिक कंप्यूटर परीक्षा के बाद यह आंकड़ा 5,87,335 पर पहुंच गया है। जाहिर है कि एक-दो दिनों में या आंकड़ा 6 लाख पार कर जाएगा। बोर्ड की ओर से कहा गया कि पढ़ने वाले परीक्षार्थी परीक्षा नहीं छोड़ रहे हैं। नकल माफियाओं के जरिए बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लोग ही परीक्षा छोड़कर भाग रहे हैं।

58 लाख परीक्षार्थियों को होना था शामिल

58 लाख परीक्षार्थियों को होना था शामिल

इस बार उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 58 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है। बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने को इस बार व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन से लेकर डीआइओएस कार्यालय, केंद्र व्यवस्थापक, एसटीएस, एलआईयू व लोकल पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर मुकम्मल तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों पर कक्षों में लगे वॉयस रिकॉर्डर कैमरे की जांच के लिए उड़ाका दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जबकि कंट्रोल रूम से सीधे परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है।

2 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

2 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए कुल 8354 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुई हैं जो 2 मार्च तक चलेंगी। वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार भी दो पालियों में हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से सवा 11 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से सवा 5 बजे तक हो रही है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और PRD जवानों को दी सौगात, बढ़ाया मानदेयये भी पढ़ें: योगी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और PRD जवानों को दी सौगात, बढ़ाया मानदेय

Comments
English summary
up board exams 2019 around six lakh student left examination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X