इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज: दो लॉज के छात्रों में वर्चस्‍व को लेकर चले लाठी-डंडे और बम, तीन जख्‍मी

Google Oneindia News

प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में नया कटरा स्थित दिलकुशा पार्क इलाके में रविवार को दो लॉज के छात्रों में वर्चस्‍व को लेकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के बीच में जमकर लाठी-डंडे और बम चले। इस दौरान दो छात्र व कारपेंटर जख्मी हो गया, जिन्हें इलाज के लिए बेली अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल कोई पकड़ में नहीं आया।

Two groups of students fiercely lathi-poles and bombs

जानकारी के अनुसार, दिलकुशा पार्क स्थित अहमद लॉज में रविवार दोपहर जुनैद नाम के कारपेंटर फर्नीचर का काम कर रहा था। इसी दौरान वहां यादव लॉज के छात्र पहुंचे और जुनैद से कहा कि कमरे का दरवाजा उतारना है जल्‍दी चलो। जुनैद ने कहा कि यहां काम खत्‍म कर चलता हूं। इस बात पर यादव लॉज के छात्र जुनैद को जबरजस्‍ती उठाकर अपने साथ ले जाने लगे। जुनैद लॉज में रहने वाले छात्र बादल और मोहम्‍मदाउद ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो यादव लॉज के छात्रों ने लाठी-डंडे और बम फोड़े। सिर में डंडे के वार से दाउद और पेट में बम के छर्रे लगने से बादल लहूलुहान हो गए। वहीं मारपीट में जुनैद को भी चोटें आईं।

शोरगुल और बम फटने की आवाज सुनकर लॉज में रहने वाले अन्‍य छात्रों के साथ ही आस पास के रहने वाले मुहल्‍लेवासी जब तक वहां पहुंचते यादव लॉज के छात्र फरार हो गए। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने घायल तीनों को इलाज के लिए बेली अस्‍पताल में भर्ती कराया। वहीं घटना स्‍थल से एक अदद जिंदा बम भी मिला। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्‍तव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की जा रही है।

Comments
English summary
Two groups of students fiercely lathi-poles and bombs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X